अपडेटेड 30 December 2025 at 15:47 IST
'चुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं, bjp वोट की भूखी है...', अमित शाह के हमलों पर CM ममता का जवाब
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। SIR को लेकर भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है।
- भारत
- 3 min read

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर है, जहां उन्होंने घुसपैठिए समेत कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अब शाह के आरोपी पर ममता बनर्जी ने करारा पलटवार किया है और उन्हें 'खतरनाक' बताया है।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने अमित शाह को 'खतरनाक' करार देते हुए कहा कि उनकी आंखों में दहशत झलकती है। उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, "एक आंख में दुर्योधन दिखता है, तो दूसरी में दुशासन।"
चुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं-ममता बनर्जी
CM ममता बनर्जी ने कहा, "शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है। जैसे ही चुनाव आते हैं, दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं। आज वे (BJP) कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने जमीन नहीं दी। पेट्रापोल और अंडाल में जमीन किसने दी? वे कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से ही आते हैं। अगर ऐसा है, तो क्या आपने पहलगाम में हमला किया था? दिल्ली में हुई घटना के पीछे कौन था?"
SIR पर क्या बोली ममता बनर्जी?
वहीं, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, SIR के नाम पर BJP लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार SIR का इस्तेमाल 2026 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है। अमित शाह वोटों के इतने भूखे हैं कि चुनाव से महज दो महीने पहले यह प्रक्रिया शुरू करवाई जा रही है।
Advertisement
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा के सभी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं और वादा भी करना चाहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को हम पुनर्जीवित करेंगे।
शाह ने कहा, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।"
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 15:11 IST