अपडेटेड 30 December 2025 at 13:49 IST
'TMC शासन में भय-भ्रष्टाचार से जनता चिंतित, बंगाल में BJP की सरकार आते ही यहां से घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालेंगे', अमित शाह की दो टूक
पश्चिम बंगाल में घुसपैठ पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए, परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे।
- भारत
- 3 min read

पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अभी से कमर कस ली है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। आज, 30 दिसंबर को उनके दौरे का दूसरा दिन है। शाह राज्य में चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे है। कोलकाता में प्रेस को संबोधित करते हुए शाह ने TMC की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की सरकार बंगाल में घुसपैठ को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है।
ममता सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है। 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे। भाजपा के सभी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं और वादा भी करना चाहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को हम पुनर्जीवित करेंगे। गरीब कल्याण को प्राथमिकता देंगे।
घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे-अमित शाह
पश्चिम बंगाल में घुसपैठ पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी। अमित शाह ने भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा, अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में विकास की गंगा बहेगी।
ममता बनर्जी ने केंद्र की योजनाओं डेड एंड किया-शाह
ममता बनर्जी ने केंद्र की योजना को डेड एंड किया-शाहकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में विकास थम गया है। मोदी जी द्वारा शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं। गृह मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार पूरे देश में गरीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से काम कर रही है, लेकिन बंगाल में ये योजनाएं "डेड एंड" पर पहुंच गई हैं। यह 'बंग भूमि' हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा का गठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, जो यहां के एक बड़े नेता थे।"
Advertisement
बंगाल में कब होगा विधानसभा चुनाव?
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 7 मई 2026 तक है और चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होने की संभावना है। राज्य में कुल 294 सीटें हैं, जहां फिलहाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार है। शाह का यह दौरा 2026 के चुनावी तैयारी के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 13:49 IST