अपडेटेड 26 November 2025 at 20:39 IST

इमरान खान की हत्या वाली खबर की क्या है सच्चाई? बहन नोरीन ने जेल के बाहर खाई कसम- बिना मिले यहां से नहीं जाऊंगी, सरकार खामोश

रिपब्लिक से खास बातचीत में इमरान खान की बहन नोरीन खान ने कसम खाई कि जब तक उन्हें इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती, परिवार जेल कैंपस से बाहर नहीं जाएगा।

Noreen Khan | Image: Republic

Pakistan: बुधवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर तनाव बहुत बढ़ गया, जब हजारों PTI सपोर्टर्स और इमरान खान के वफादारों ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की।

इस जबरदस्त भीड़ ने शहबाज शरीफ सरकार को जेल कॉम्प्लेक्स को मजबूत करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स समेत सैकड़ों और सिक्योरिटी वाले तैनात करने पर मजबूर कर दिया।

रिपब्लिक से खास बातचीत में इमरान खान की बहन नोरीन खान ने कसम खाई कि जब तक उन्हें इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती, परिवार जेल कैंपस से बाहर नहीं जाएगा। नोरीन ने रिपब्लिक को बताया, “हम इमरान खान से मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे। हम हिलेंगे नहीं। वे हमें अब और चुप नहीं करा सकते।”

बहनों ने बदसलूकी का आरोप लगाया

नोरीन खान ने यह भी आरोप लगाया कि मंगलवार रात के प्रोटेस्ट के दौरान जब PTI के वर्कर्स जेल कैंपस के बाहर जमा हुए, तो उन्हें और उनकी बहनों को बालों से घसीटा गया और बदसलूकी की गई। उनके दावों ने लोगों के बढ़ते गुस्से को और बढ़ा दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि परिवार का कहना है कि उन्हें लगभग एक महीने से इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।

PTI नेताओं का कहना है कि अदियाला जेल के बाहर जमा हुई भीड़ पाकिस्तान की मिलिट्री सपोर्ट वाली सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध है, कई एनालिस्ट इसे देश में डेमोक्रेसी के लिए एक संभावित टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं। PTI ने गुरुवार को अदियाला जेल के बाहर एक और बड़े प्रोटेस्ट का आह्वान किया है। खैबर पख्तूनख्वा के चीफ मिनिस्टर सोहेल अफरीदी के प्रोटेस्ट वाली जगह पर पहुंचने की उम्मीद है, जो पॉलिटिकल प्रेशर बढ़ने का संकेत है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के मीडिया द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया है कि इमरान खान को जेल के अंदर "रहस्यमयी तरीके से मार दिया गया" था, इस माहौल को और भड़का रही है, जिसे ऑनलाइन बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है। इन दावों की कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है और पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वेरिफाई करने या उन पर जवाब देने के लिए कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, अफवाहों ने प्रोटेस्ट और लोगों की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। खान की बहन नोरीन ने रिपब्लिक को बताया कि सरकार को कन्फ्यूजन दूर करने और पूर्व PM की असली हालत बताने के लिए तुरंत एक्सेस की इजाजत देनी चाहिए।

‘शांति का समय खत्म हो गया है’: नोरीन खान

नोरीन खान ने कहा कि परिवार के लिए इमरान का आखिरी मैसेज शांति से रहने का था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें बाहर के हालात की गंभीरता का पता नहीं था। उन्होंने कहा, “इमरान ने हमसे शांति से रहने को कहा था। लेकिन उन्हें नहीं पता कि शांति खत्म हो गई है।” उन्होंने कहा, “अगर अब कोई हमें नुकसान पहुंचाता है, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दुनिया भर से लोग इकट्ठा हुए हैं।”

ये भी पढ़ेंः चीन की बादशाहत को मिलेगी चुनौती, अब दुर्लभ पृथ्वी चुंबक खुद बनाएगा भारत

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 20:39 IST