अपडेटेड 26 December 2025 at 15:32 IST
'न्यू ईयर से पहले बहुत कुछ हो सकता है', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की ने क्यों कही ये बात? ट्रंप के साथ बैठक पर भी दिया बयान
जेलेंस्की की यह घोषणा तब हुई जब उन्होंने गुरुवार को कहा था कि उनकी अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ अच्छी बातचीत हुई है।
कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जल्द ही एक बैठक होगी, जो रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत में प्रगति का संकेत है।
जेलेंस्की ने X पर लिखा, "हम एक भी दिन बर्बाद नहीं कर रहे हैं। हमने जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उच्चतम स्तर पर एक बैठक पर सहमति जताई है।" उन्होंने आगे कहा, "नए साल से पहले बहुत कुछ तय किया जा सकता है।"
'अगर मॉस्को भी पीछे हटता है तो...'
जेलेंस्की की यह घोषणा तब हुई जब उन्होंने गुरुवार को कहा था कि उनकी अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ अच्छी बातचीत हुई है।
ट्रंप ने युद्ध खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर कूटनीतिक प्रयास शुरू किए हैं, लेकिन उनके प्रयासों को मॉस्को और कीव की तरफ से बिल्कुल अलग-अलग मांगों का सामना करना पड़ा है।
जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा था कि वह युद्ध खत्म करने की योजना के तहत देश के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार होंगे, अगर मॉस्को भी पीछे हटता है और वह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बलों द्वारा निगरानी वाला एक विसैन्यीकृत क्षेत्र बन जाता है।
हालांकि रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने गुरुवार को कहा कि शांति वार्ता में धीमी लेकिन लगातार प्रगति हुई है, लेकिन रूस ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वह अपने कब्जे वाली जमीन से किसी भी तरह की वापसी के लिए सहमत होगा।
डोनेट्स्क के लगभग 70% हिस्से पर कब्जा
दरअसल, मॉस्को ने इस बात पर जोर दिया है कि यूक्रेन डोनबास में अपने कब्जे वाले बाकी इलाके को छोड़ दे - यह एक अल्टीमेटम है जिसे यूक्रेन ने खारिज कर दिया है। रूस ने लुहांस्क के ज्यादातर हिस्से और डोनेट्स्क के लगभग 70% हिस्से पर कब्जा कर लिया है - ये दोनों क्षेत्र मिलकर डोनबास बनाते हैं।
जमीन पर, शुक्रवार की रात मिकोलाइव शहर और उसके उपनगरों पर रूसी ड्रोन हमलों के कारण शहर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई। इस बीच, यूक्रेन ने कहा कि उसने गुरुवार को ब्रिटिश-आपूर्ति वाली स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का इस्तेमाल करके एक प्रमुख रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि उसकी सेनाओं ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी पर हमला किया। उसने टेलीग्राम पर लिखा, कई विस्फोट दर्ज किए गए। लक्ष्य पर निशाना साधा गया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 15:32 IST