अपडेटेड 2 March 2025 at 08:01 IST

BIG BREAKING: बोलीविया में दो बसों की भयानक भिडंत, 37 लोगों की मौत; 39 घायल; मचा कोहराम

Bolivia Bus Accident: साउथ बोलीविया से एक बहुत ही भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है, जिसमें 37 लोगों की मौत बताई जा रही है। करीब 39 लोग घायल हैं।

बोलीविया रोड एक्सीडेंट | Image: X

Bolivia Bus Accident: साउथ बोलीविया से एक बहुत ही भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है, जिसमें 37 लोगों की मौत बताई जा रही है। करीब 39 लोग घायल हैं। ये भयंकर हादसा तब हुआ जब 2 बस आपस में भिड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ, जिस वजह से एक बस डिवाइडर लेन तोड़कर दूसरी लेन में आ गया और दूसरी बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। 

साउथ बोलीविया की मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत नाजुक है और दूसरी बस के ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। घायल लोग भी खतरे से बाहर हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे का केस दर्ज कर करके टक्कर होने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ओरुरो कार्निवल त्योहार मनाने जा रहे थे बस में बैठे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि हादसा हाईवे पर उयूनी ओर कोलचानी के बीच हुआ। उयूनी से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुए हादसे का शिकार हुई एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक प्रसिद्ध ओरुरो कार्निवल चल रहा था। इसी कार्निवल में शिरकत करने के लिए लोग जा रहे थे जो बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। इस कार्निवल में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। पुलिस अधिकारी दोनों ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार भी किया जा रहा है।

कम नहीं हो रहे रोड एक्सीडेंट्स 

रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में एक बेहद गंभीर समस्या है, जिसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। लगभग हर दिन, दुनिया में कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। हर साल इन हादसों की वजह से कई लोग मारे जाते हैं, लेकिन फिर भी ये रोड एक्सीडेंट्स कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बोलीविया (Bolivia) में इसी तरह का एक सड़क हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें : ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक से टेंशन में NATO, दी ये सलाह

यह भी पढ़ें :  चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का सामना?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 07:35 IST