अपडेटेड 2 March 2025 at 06:50 IST
ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का सामना? समझें पूरा गणित
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की किससे होगी भिड़ंत? ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy Semifinal Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है तो वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपना दावेदारी पेश की है।
ग्रुप बी के सारे लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं लेकिन ग्रुप ए का लीग चरण का आखिरी मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च से खेले जाएंगे। उससे पहले सरल भाषा में समझते हैं कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर
शुरुआत करते हैं ग्रुप बी की बात से, साउथ अफ्रीका की टीम 5 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण काफी रोमांचक हो गया है। हालांकि सेमीफाइनल में किसकी भिड़ंत किससे होगी ये बात अभी साफ नहीं हुई है क्योंकि ग्रुप ए का आखिरी लीग मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
पॉइंट टेबल पर भारत और न्यूजीलैंड का हाल
सेमीफाइनल मैच में भारत किस टीम के खिलाफ खेलेगी इसका फैसला आज के मैच पर निर्भर करेगा। फिलहाल टीम इंडिया ग्रुप ए के पॉइंट टेबल पर 4 अंकों और +0.647 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं न्यूजीलैंड टीम भी 4 अंको और +0.863 नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थआन पर है। 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रुप ए की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरी टीम से होगा यानी ऑस्ट्रेलिया से होगा।
Advertisement
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत, समझें समीकरण
एक समीकरण ये बैठता है कि अगर टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारतीय टीम ग्रुप ए के पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी। जिसके बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। दूसरी ओर अगर आज न्यूजीलैंड भारत को हरा देता है तो ग्रुप ए की दूसरी टीम यानी भारतीय टीम की टक्कर सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम यानी साउथ अफ्रीका से होगा।
भारत और न्यूजीलैंड में टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज, 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले पर सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड की ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी नजरें गड़ा के बैठे होंगे। इस मैच के नतीजे ये तय करेंगे कि 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में किन दो टीमों के बीच टक्कर होगी।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 06:50 IST