अपडेटेड 4 November 2025 at 16:07 IST
कभी हवा में उछला, कभी जमीन पर हुआ बाउंस... जब रनवे पर फुटबॉल की तरह उछलने लगा प्लेन, फिर क्या हुआ? देखिए VIDEO
United Airlines: बोइंग 767-300ER वाइड-बॉडी विमान रनवे पर आते ही फुटबॉल की तरह उछलने लगा। कभी इसका दाहिना टायर रनवे से उतर जाता, जिससे विमान हवा में ऊंचा उड़ जाता, तो कभी इसका बायां टायर रनवे को छूकर उछल जाता।
United Airlines: बोइंग 767-300ER वाइड-बॉडी विमान रनवे पर आते ही फुटबॉल की तरह उछलने लगा। कभी इसका दाहिना टायर रनवे से उतर जाता, जिससे विमान हवा में ऊंचा उड़ जाता, तो कभी इसका बायां टायर रनवे को छूकर उछल जाता। रनवे पर विमान को उछलता देख हर कोई दंग रह गया।
आपको बता दें कि ज्यूरिख हवाई अड्डे पर उतरने के लिए संघर्ष कर रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के इस विमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूनाइटेड एयरलाइंस का यह विमान, UA-52, उस दिन वाशिंगटन से उड़ान भरकर ज्यूरिख हवाई अड्डे पर उतरा था।
ये है पूरा मामला
एयरलाइन ने इस उड़ान के लिए लगभग 32 साल पुराने बोइंग 767-300ER वाइड-बॉडी विमान को तैनात किया था। लैंडिंग के दौरान, रनवे पर इस विमान के साथ कुछ असामान्य हुआ। दरअसल, यह विमान ज्यूरिख हवाई अड्डे के सबसे छोटे रनवे, रनवे 28 पर उतर रहा था। यह रनवे केवल 8,200 फीट लंबा है। वीडियो में साफ तौर पर हवा के किसी भी तरफ से कोई विपरीत दिशा में हवा नहीं दिख रही थी और लैंडिंग के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था।
कुछ ही पलों में, यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान रनवे की ओर आता हुआ दिखाई देता है। लैंडिंग से ठीक पहले, विमान थोड़ा डगमगाया, लेकिन फिर सब कुछ सामान्य हो गया। विमान लैंडिंग पॉइंट से थोड़ा आगे उतरा।
कई बार उछलने के बाद क्या हुआ?
जैसे ही विमान ने लैंडिंग की, वह उछलने लगा। कभी दायां टायर रनवे से उतर जाता, तो कभी बायां। कई बार उछलने के बाद विमान रनवे पर टिक नहीं पाया और पायलट ने लैंडिंग रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद विमान एम्सचेन की ओर वापस उड़ा और गो-अराउंड का प्रयास किया। लगभग 15 मिनट बाद यूनाइटेड एयरलाइंस का बोइंग 767 रनवे 28 पर वापस आया और सफलतापूर्वक लैंडिंग की।
विमानन एक्सपर्ट इस लैंडिंग को आपातकालीन स्थिति नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि गो-अराउंड विमानन में एक मानक और सुरक्षित प्रक्रिया है। जब पायलटों को लगता है कि लैंडिंग ठीक नहीं हो रही है, तो वे दोबारा उड़ान भरते हैं और दूसरे प्रयास में सुरक्षित लैंडिंग करते हैं। विशेषज्ञों के इन तर्कों के बावजूद विमान के उछलने के तरीके को लेकर सवाल उठते रहते हैं। ज्यादातर लोग पायलटों पर सवाल उठा रहे हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 16:07 IST