अपडेटेड 4 November 2025 at 14:24 IST

'जब UPA की सरकार आती है तो विकास पर ब्रेक लग जाता है, इन्होंने 10 साल में सिर्फ 2 लाख करोड़ दिए और हमने...', तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ

Rajnath Singh Raghopur Rally: बिहार के पहले चरण के चुनाव में बस 2 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में बीजेपी के बड़े-बाद नेता बिहार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। आज राजनाथ सिंह राघोपुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-राजद पर जमकर हल्ला बोला है।

Follow : Google News Icon  
rajnath singh rally bihar election 2025
rajnath singh rally bihar election 2025 | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Rajnath Singh Raghopur Rally: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने वाला है। आज यानी 4 नवंबर को पहले चरण का प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी, राजद, कांग्रेस आदि पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो गई हैं। सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप लगाए जा रहे हैं। इस महासंग्राम में अन्य दलों की तरह बीजेपी के बड़े-बड़े नेता भी बिहार में लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आज यानी 4 नवंबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में जमकर हल्ला बोला है। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राजद को कई सवालों से घेरने का काम किया। सभा में उन्होंने बिहार को 15 लाख करोड़ रुपये देने के बारे में भी जिक्र किया।

तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के राघोपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-राजद पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए"। आगे वो कहते हैं कि "जब हमारी सरकार सत्ता में आई  हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये दिए हैं"।

UPA सरकार आते ही ब्रेक लग जाता है-राजनाथ सिंह

राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने UPA पर हमला करते हुए कहा कि 'जब भी उनकी (UPA) सरकार सत्ता में आती है, विकास पर ब्रेक लग जाता है। लेकिन जहां भी भाजपा-NDA की सरकार है वहां सर्वाधिक तेज गति से विकास हो रहा है"।

तेजस्वी यादव का गढ़ है राघोपुर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राघोपुर विधान सभा सीट राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है। जी हां, तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव राघोपुर सीट से ही लड़ रहे हैं। ऐसे में राघोपुर को तेजस्वी यादव के साथ राजद का गढ़ माना जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Bihar Election: भाई-भाई न रहा! तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा- "अभी वो बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे..."
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 14:24 IST