अपडेटेड 16 August 2024 at 13:16 IST
ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की चमकी किस्मत, 4.17 लाख होगी सैलरी, इस विभाग में तगड़ा प्रमोशन
Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान अमन सहरावत की किस्मत चमक गई है।
Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान अमन सहरावत की किस्मत चमक गई है। 21 वर्षीय युवा रेसलर को रेलवे में प्रमोशन मिला है और अब उनकी सैलरी में भारी बढ़ोतरी हुई है। अमन सहरावत को उत्तर रेलवे टीटी से विशेष ड्यूटी अधिकारी (OSD) बना दिया गया है। अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 57 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले वो इकलौते भारतीय रेसलर बने।
भारतीय रेलवे ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले अमन सहरावत का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रमोट करने का फैसला किया। 21 वर्ष की आयु में अमन ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया है।
अमन सहरावत का हुआ तगड़ा प्रमोशन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "उत्तर रेलवे मुख्यालय में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक श्री शोभन चौधरी ने ओलंपियन को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा ने श्री अमन सहरावत को ओलंपिक पदक जीतने पर पदोन्नत करते हुए उन्हें ओएसडी/खेल नियुक्त किया है।
अमन सहरावत को प्रमोशन मिलने के साथ उनकी सैलरी में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब उन्हे सालाना करीब 4.17 लाख सैलरी मिलेगी। बता दें कि अमन हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव बिरोहड़ के रहने वाले हैं। महज 11 साल की आयु में उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। इसके बाद अमन की देखभाल उनके दादा जी ने की। 10 साल बाद उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया।
10 घंटे में घटाया वजन
बता दें कि ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले अमन सहरावत को अयोग्य घोषित होने का डर सताने लगा था। सेमीफाइनल हारने के बाद जब उनका वजन किया गया तो वो निर्धारित वजन से 4 किलो ज्यादा थे। अमन ने अपने कोच के साथ रातभर कड़ी मेहनत की और 10 घंटे में वजन घटाया। इसके बाद उन्होंने डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 13:16 IST