अपडेटेड 16 August 2024 at 12:18 IST

बाबर आजम को नंबर-1 पर देख बौखलाया पाकिस्तान का पूर्व स्टार क्रिकेटर, ICC पर लगाया ये आरोप

ICC ODI Rankings: बाबर आजम को वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर देखकर दुनिया तो बाद में सवाल उठाती, उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
why babar azam no 1 former pakistan player basit ali questions icc ranking system
why babar azam no 1 former pakistan player basit ali questions icc ranking system | Image: AP

Babar Azam ODI Ranking: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। हालांकि, आईसीसी रैंकिंग कुछ और कहानी बयां करती है। जी हां, ICC ने हाल ही में बल्लेबाजों की जो वनडे रैंकिंग जारी की है उसमें बाबर आजम शिखर पर हैं। पाक कप्तान को वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर देखकर दुनिया तो बाद में सवाल उठाती, उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आईसीसी नहीं चाहता कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन करे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पता नहीं ये रैंकिंग कौन देता है।

बाबर आजम क्यों हैं नंबर-1?

बाबर आजम के हालिया फॉर्म और आईसीसी की ताजा रैंकिंग पर कमेंट करते हुए पाक के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ये रैंकिंग कौन देता है।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जब मैंने आईसीसी रैंकिंग (वनडे बल्लेबाजों) को देखा, तो बाबर आजम शीर्ष पर थे, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा थे, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल थे और फिर चौथे स्थान पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नाम पढ़ना जरूरी नहीं लगा क्योंकि मुझे ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र नजर नहीं आए। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करें। वो वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होंगे। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर वहां हैं।''

बासित अली ने आगे कहा कि ICC के लोग ही बाबर आजम के दुश्मन हैं। अगर आप बाबर से भी पूछेंगे कि मौजूदा समय में नंबर-1 पर कौन हैं तो वो खुद का नाम नहीं लेंगे। वो विराट कोहली या ट्रेविस हेड में से किसी एक को चुनेंगे।

Advertisement

आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है। रोहित अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में जहां सभी बल्लेबाज स्पिनरों के आगे संघर्ष कर रहे थे वहां हिटमैन ने अटैकिंग मोड अपनाते हुए 141.44 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए। वो वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

इसे भी पढ़ें: माफ कर दो नताशा... हार्दिक पांड्या पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा? बोले- यही है तलाक की असली वजह

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 12:18 IST