अपडेटेड 27 August 2025 at 11:53 IST
R Ashwin IPL Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने अचानक आईपीएल को कहा अलविदा, रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- हर अंत एक नई शुरुआत...
R Ashwin IPL Retirement: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।
R Ashwin IPL Retirement: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह खबर शेयर की और कहा कि अब वह दुनियाभर की लीगों में खेलने की संभावना तलाशेंगे।
आपको बता दें कि अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में 221 मैचों में 187 विकेट लेकर चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 14 साल के करियर में कई फ्रैंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।
क्या बीबीएल या द हंड्रेड में खेलेंगे?
एक्स पर अपनी लंबी पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कई अन्य विदेशी लीगों में भी भाग लेंगे। अब, चूंकि वह बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बंधे नहीं हैं, इसलिए वह दुनिया भर की अन्य लीगों में खेल सकते हैं। कोई नहीं जानता, हो सकता है कि अश्विन जल्द ही बीबीएल या द हंड्रेड में खेलते हुए दिखाई दें।
एक्स पर क्या लिखा?
उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद देते हुए कहा, "स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत। वो कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को और ज्यादा एक्सप्लोर करना जारी है और मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं सभी फ्रेंचाइज़ियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, और सबसे खास तौर पर आईपीएल और BCCI को, उन्होंने अब तक मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए। आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 11:40 IST