अपडेटेड 22 April 2025 at 09:39 IST
लड़का से लड़की बनने के बाद पहली बार सरफराज खान से मिली संजय बांगर की बेटी, क्रिकेटर ने पापा के सामने बोल दी दिल की बात
संजय बांगर की बेटी सरफराज खान के घर पहुंचीं। मौका खास था क्योंकि स्टार बल्लेबाज ने अपनी 'Thar' की रीमॉडलिंग करवाई थी।
Sanjay Bangar Daughter Anaya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि जेंडर चेंज कराने का सफर आसान नहीं रहा और उस मुश्किल समय में कुछ क्रिकेटर्स ने उनका उत्पीड़न किया। उसी इंटरव्यू में संजय बांगर की बेटी ने बताया था कि वो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को बचपन से जानती हैं। अब अनाया ने सरफराज के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
सोमवार, 21 अप्रैल को संजय बांगर की बेटी सरफराज खान के घर पहुंचीं। मौका खास था क्योंकि स्टार बल्लेबाज ने अपनी 'Thar' की रीमॉडलिंग करवाई थी। अनाया ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है, उसमें वो सरफराज और उनके पिता के साथ डिनर करते दिख रही हैं। वहीं एक वीडियो में दोनों बैट पकड़े हुए हैं।
सरफराज खान से मिली अनाया बांगर
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने इस खास मौके पर कहा कि आज दो-दो खुशी है, पहले तो ये कि हमारे 'थार' (कार) को एक साल से ज्यादा हो गया है और हमनें इसे मॉडिफाई करवाया है और इसपर मेरा जर्सी नंबर-97 भी लिखा है। दूसरी खुशी ये है कि आज हमारे घर अनाया बांगर आई हैं, मुझे लगता है कि हम 2-3 साल बाद मिल रहे हैं और इसलिए आज का दिन बहुत स्पेशल है।
सरफराज की थार पर बैठीं अनाया
अनाया बांगर के अपने इंस्टाग्राम पर एक और खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वो भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की थार जीप के छत पर बैठीं हुई हैं। अनाया के बगल में सरफराज हैं और ड्राइविंग सीट पर स्टार बल्लेबाज के पिता हैं। संजय बांगर की बेटी ने कैप्शन में लिखा कि हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था। हम शुरू से ही दोस्त हैं। मुशीर खान, तुम्हें बहुत मिस किया।
आईपीएल 2025 में नहीं खेल रहे सरफराज खान
बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद सरफराज खान का चयन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ। उन्होंने कुछ शानदार पारियां भी खेली, लेकिन वो आईपीएल में शामिल 10 टीमों के मालिकों को नहीं लुभा सके। मेगा ऑक्शन में किसी ने सरफराज खान को भाव नहीं दिया और वो अनसोल्ड रहे। वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 09:39 IST