अपडेटेड 22 April 2025 at 07:08 IST

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ से सिर्फ 2 जीत दूर गुजरात टाइटंस, इन 3 टीमों की कहानी खत्म! किसके सिर ऑरेंज और पर्पल कैप?

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ का सफर आसान हो गया है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।

Follow : Google News Icon  
Gujarat Titans inch closer to playoffs ipl 2025 points table orange cap and purple cap list after gt vs kkr
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल | Image: IPLT20.COM

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को जीतकर शुभमन गिल की टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे निकल गई है। गुजरात टाइटंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 6 में उन्हें जीत मिली है। 12 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर हैं।

गुजरात टाइटंस को अभी लीग स्टेज में 6 और मुकाबले खेलने हैं। अगर शुभमन गिल एंड कंपनी 2 और मुकाबले जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। पिछले 2-3 सालों का रिकॉर्ड देखें तो 16 अंक वाली टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल

जहां, गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ का सफर आसान हो गया है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अजिंक्य रहाणे की टीम इस सीजन पहली बार लगातार दो मुकाबले हारी है। KKR फिलहाल 8 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें बाकी बचे 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करनी होगी।

इन 3 टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल

5 बार की चैंपियन टीम CSK आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रही है। पिछले मुकाबले में एमएस धोनी की टीम को मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह हराया दिया। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो गई है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही नेट रनरेट में भी सुधार करने की आवश्यकता होगी। राजस्थान रॉयल्स का भी हाल सीएसके जैसा ही है। हालांकि उनका नेट रनरेट थोड़ा बेहतर है और इसीलिए वो पॉइंट्स टेबल पर CSK से आगे 8वें नंबर पर हैं। आईपीएल 2025 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद का भी इस सीजन अभी तक उदय नहीं हुआ है। पैट कमिंस की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ दो जीत हासिल की है। उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी सभी मुकाबले जितनी होगी।

Advertisement

किसके सिर ऑरेंज और पर्पल कैप?

गुजरात टाइटंस सिर्फ पॉइंट्स टेबल पर ही नहीं बल्कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं। उभरते हुए सितारे साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी अर्धशतक जड़ा और अब वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 मैचों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज

साई सुदर्शन- 417 रन 
निकोलस पूरन- 368 रन 
जोस बटलर- 356 रन 
सूर्यकुमार यादव- 333 रन 
विराट कोहली- 322 रन

Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर्पल कैप

गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अभी तक 8 मैचों में 16 विकेट चकटाए हैं और उनके सिर पर पर्पल कैप है।

पर्पल कैप की रेस में ये 5 गेंदबाज

प्रसिद्ध कृष्णा- 16 विकेट 
कुलदीप यादव-12 विकेट 
नूर अहमद- 12 विकेट 
रविश्रीनिवासन साई किशोर- 12 विकेट 
जोश हेजलवुड- 12 विकेट 

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार... जूते से टच हो गया यशस्वी का बल्ला, फिर वैभव सूर्यवंशी ने जो किया देख बढ़ जाएगी इज्जत, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 07:08 IST