अपडेटेड 21 April 2025 at 18:45 IST

इसे कहते हैं संस्कार... जूते से टच हो गया यशस्वी का बल्ला, फिर वैभव सूर्यवंशी ने जो किया देख बढ़ जाएगी इज्जत, VIDEO वायरल

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जब राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL डेब्यू किया तो हर कोई उनके बल्ले का दम देखकर दंग रह गया।

Follow : Google News Icon  
Vaibhav Suryavanshi shoes touches with Yashasvi Jaiswal bat video wins fans heart
Vaibhav Suryavanshi shoes touches with Yashasvi Jaiswal bat video wins fans heart | Image: BCCI and Instagram

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें आवेश खान ने आखिरी ओवर में गेम पलटते हुए लखनऊ को 2 रनों से जीत दिलाई।

इस मुकाबले एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पली बार हुआ। राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 साल के बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले से आईपीएल डेब्यू किया और आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद मैच के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो ने लगा जिसमें फैंस वैभव सूर्यवंशी के एक्शन को देखकर उनके संस्कारों की तारीफ करने लग गए।

वैभव सूर्यवंशी ने क्या किया?

दरअसल मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि वैभव और यशस्वी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से हैंड शेक करने के लिए आते हैं और इसी बीच वैभव के जूते से यशस्वी जायसवाल का बल्ला टच हो जाता है। बैट के जूते से टच होते ही वैभव वापस से आते हैं और यशस्वी के बल्ले को चूमते हैं। सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने किया ये कारनामा

बात करें मुकाबले की तो भले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा पर वैभव ने मैच में सभी को ध्यान खींचा। 14 साल के लड़के वैभव ने स्ट्राइक पर आते ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 105 मीटर का लंबा छक्का जड़कर ये बात साफ कर दी कि उन्हें हल्के में लेने की गलती न की जाए। वैभव के इस शॉट को देखकर डगआउट में बैठे राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने काफी खुश नजर आए।

Advertisement

वैभव ने कितने रन बनाए?

बिहार के लाल 14 साल के सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान वे जब आउट होकर अपने छोटे कदमों से पवेलियन की ओर रवाना हो रहे थे तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। उनका पवेलियन रवानगी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

ये भी पढ़ें- KKR vs GT: कोलकाता या गुजरात, किसमें है ज्यादा दम? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 18:45 IST