अपडेटेड 18 April 2025 at 11:57 IST
कार में चलो संबंध... संजय बांगर की बेटी का छलका दर्द, लड़का से लड़की बनीं अनाया के साथ किस भारतीय क्रिकेटर ने की गंदी हरकत?
Anaya Bangar: अनाया बांगर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जेंडर चेंज कराने के बाद कुछ क्रिकेटर्स उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sanjay Bangar Daughter Anaya: भारत के पूर्व क्रिकेटर और बैटिंग कोच संजय बांगर की बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। संजय बांगर इन दिनों आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं। इसी बीच लड़का से लड़की बनीं उनकी बेटी अनाया ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर सबके होश उड़े हुए हैं। अनाया ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वो पुरुष खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलती थीं, तब उनका उत्पीड़न किया जाता था।
अनाया बांगर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ क्रिकेटर्स उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे। बता दें कि संजय बांगर की बेटी पहले लड़का थीं, लेकिन उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराने का फैसला किया और अब वो लड़की हैं। अनाया काफी वक्त तक लंदन में थीं, लेकिन अब भारत लौट आई हैं।
सरफराज-यशस्वी के साथ खेली हैं अनाया
पिता संजय बांगर की तरह अनाया भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती थीं। 12 साल की उम्र से ही उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया था। अनाया बांगर ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए।
अनाया बांगर ने बताया, ''मैं कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेली हूं जो आज अपनी पहचान बना चुके हैं और काफी लोकप्रिय हैं। मुशीर साथ अंडर-14 के समय साथ ही खेलते थे। सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ भी खेली हूं।''
Advertisement
संजय बांगर की बेटी का छलका दर्द
कुछ महीने पहले तक संजय बांगर की बेटी का नाम आर्यन हुआ करता था, लेकिन जेंडर चेंज कराने के बाद उन्होंने अपना अनाया कर लिया। जब अनाया से ये पूछा गया कि लड़का से लड़की बनने के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें क्या फीडबैक मिली तो उन्होंने हैरतअंगेज खुलासा किया।
अनाया बांगर ने कहा, ''कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरे फैसले का साथ दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने मेरा उत्पीड़न किया। कुछ क्रिकेटर्स ने मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी। वो लोग मेरे टीममेट के सामने मुझे गाली देते थे, और फिर वही आदमी मैच के दौरान मेरे बाजू में बैठकर बोलते थे कि अपनी फोटो भेज दे।''
Advertisement
संजय बांगर की बेटी ने एक और घटना के बारे में बताया जिसे सुनकर आपका कलेजा कांप उठेगा। अनाया ने कहा कि एक बार मैं एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर से इस बारे में बात कर रही थी। उन्हें बताया कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं और मेरे साथ क्या बदलाव हो रहा है और मेरे ऐसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि चलो तुम्हारे कार में चलते हैं। मैं तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहता हूं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 11:57 IST