अपडेटेड 18 April 2025 at 08:40 IST
SRH vs MI मैच में 2 बार उड़ी नियम की धज्जियां, एक खिलाड़ी ने तो हद पार कर दी, अंपायर भी कुछ नहीं कर सके; जानें मामला
SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान दो बार नियम की धज्जियां उड़ाई गई। नमन धीर ने तो हद ही पार कर दी। जानें पूरा मामला
- खेल समाचार
- 4 min read

SRH vs MI: आईपीएल 2025 में शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर दो बाद ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे सब हैरान हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर बीसीसीआई और अंपायर का मजाक बना रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पहला ड्रामा MI की बैटिंग पारी के 7वें ओवर में देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी की गेंद पर मुंबई इंडियंस के ओपनर रयान रिकेल्टन कैच आउट हुए, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। दिलचस्प बात ये है कि ये नो बॉल गेंदबाज की वजह से नहीं बल्कि विकेट कीपर के कारण दी गई।
SRH बनाम MI मैच में नियम का मजाक
जब रयान रिकेल्टन शॉट खेल रहे थे, तब सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन का हाथ स्टंप से आगे था। नियम के अनुसार ऐसा होने पर नो बॉल होता है, और ऐसा हुआ भी। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि रिकेल्टन को लगा कि वो आउट हैं और वो ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। अंपायर ने उन्हें वापस बुलाया। उस समय स्टारस्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये नो बॉल तो है, लेकिन अंपायर को ये भी देखना चाहिए कि बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम जा चुका है, ये भी नियम का उल्लंघन है? सोशल मीडिया पर भी फैंस अंपायर के इस फैसले से नाखुश हैं और सवाल उठा रहे हैं।
नमन धीर ने तो हद पार कर दी
दूसरा ड्रामा MI की बैटिंग पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला। मुंबई इंडियंस जीत के बेहद करीब थी, लेकिन ईशान मलिंगा के ओवर में पहले हार्दिक पांड्या और फिर नमन धीर आउट हो गए। 5वीं गेंद पर नमन धीर को LBW आउट दिया गया। उन्होंने DRS लेने का फैसला किया। यहां तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जब थर्ड अंपायर रीप्ले देख रहे थे, तब तक नमन धीर मैदान से बाहर चले गए थे। जब अंपायर ने आउट का निर्णय दिया तब नमन मैदान पर नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में थे। यही नहीं, नए बल्लेबाज मिचेल सैंटनर भी खेलने के लिए तैयार हो गए थे। हैरान करने वाली बात ये है कि जब नमन धीर मैदान से बाहर जा रहे थे, तब ऑन फील्ड या थर्ड अंपायर ने उन्हें रोका भी नहीं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा है और फैंस बीसीसीआई पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
Advertisement
SRH vs MI Highlights: जीत की पटरी पर लौटी मुंबई इंडियंस
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों आक्रामक ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर डटे तो थे, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने रनों पर लगाम लगाए रखा। अभिषेक शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कभी तेज गति से रन बना ही नहीं सकी। उन्होंने 20 ओवरों में 162 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। विल जैक्स ने 26 गेंदों पर 36 रन की अच्छी पारी खेली और 2 विकेट भी चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: बीच मैदान अभिषेक शर्मा के साथ हुआ कांड! सूर्या ने पॉकेट में डाल दिया हाथ, वजह जान हो जाएंगे हैरान, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 08:40 IST