अपडेटेड 24 November 2025 at 22:08 IST
Kabaddi World Cup 2025: एक और वर्ल्ड कप देश के नाम, कबड्डी में भी भारत की बेटियों ने लहराया परचम; PM मोदी ने ऐसे दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बधाई दी, और उनके पक्के इरादे और देश भर के युवा एथलीटों को प्रेरणा देने की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बधाई दी, और उनके पक्के इरादे और देश भर के युवा एथलीटों को प्रेरणा देने की तारीफ की।
आपको बता दें कि टीम के शानदार प्रदर्शन का नतीजा एक यादगार टाइटल जीत के रूप में सामने आया, जिसने भारत की कबड्डी विरासत में एक और गर्व का अध्याय जोड़ दिया। प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर खिलाड़ियों के लगातार जोश और हुनर की तारीफ की।
PM मोदी ने क्या कहा?
PM मोदी ने कहा, "कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश को गर्व महसूस कराने के लिए हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई!" PM मोदी ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के कमिटमेंट और बेहतरीन काम पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "उन्होंने जबरदस्त हिम्मत, स्किल और डेडिकेशन दिखाया है," और टीम की कामयाबी के पीछे की कड़ी मेहनत को माना।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह जीत अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए मोटिवेट करेगी।उन्होंने कहा, "उनकी जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए मोटिवेट करेगी।"
फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया, फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया। यह भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल है और इससे इस खेल में उनकी ताकत और साबित होती है।
भारत पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में था। वो अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर सेमी-फाइनल में पहुंचे, जहां उन्होंने ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। चीनी ताइपे भी अपने ग्रुप में बिना हारे रहा और सेमी-फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 22:08 IST