अपडेटेड 24 November 2025 at 20:49 IST
'24 घंटे में स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ा देंगे...', लुलु मॉल में मिली धमकी भरी चिट्ठी, राजधानी में कई जगह सर्च ऑपरेशन
UP News : लखनऊ में अचानक दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लुलु मॉल के रेस्टरूम में एक सफाई कर्मचारी को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें शहर के प्रमुख स्कूलों, सरकारी इमारतों और अन्य भवनों को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने धमकी दी गई है।
- भारत
- 2 min read

Lucknow news : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों और प्रमुख इमारतों को धमकी मिलने के बाद अचानक दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लुलु मॉल के रेस्टरूम में एक सफाई कर्मचारी को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें शहर के प्रमुख स्कूलों, सरकारी इमारतों और अन्य भवनों को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ा की बात लिखी है।
यह घटना न केवल लुलु मॉल तक सीमित है, बल्कि शहर के कई अन्य हिस्सों में भी धमकी मिलने की खबरें हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और जांच तेज कर दी गई है। चार लाइन के इस पत्र में स्कूलों, इमारतों और कई भवनों को 24 घंटे में उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे पत्र में किसी के नाम का जिक्र नहीं है।
24 घंटे का अल्टीमेटम
धमकी भरा ये पत्र सोमवार को लुलु मॉल के एक रेस्टरू में सफाई के दौरान एक कर्मचारी को फर्श पर एक कागज का टुकड़ा नजर आया। इस पत्र में चार लाइनों साफ-साफ लिखा था कि शहर के चुनिंदा स्कूलों, इमारतों और महत्वपूर्ण स्थलों को बम विस्फोट से तबाह कर दिया जाएगा। पत्र लिखने वाले ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन खत में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम या हस्ताक्षर नहीं था।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए लुलु मॉल प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। लखनऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्र को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि पत्र हाथ से लिखा था और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंका गया लगता है।
Advertisement
लखनऊ पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की सलाह दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और एंटी-टेररिस्ट यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: घुमाने के बहाने डेढ़ साल की बेटी को लेकर निकला पिता, फिर नदी में दिया धक्का, 5 दिन बाद मिला शव; बेटे की थी चाहत
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 20:29 IST