अपडेटेड 9 August 2025 at 16:16 IST
'मैं पिकॉक वाली राखी लाई हूं मोदी अंकल के लिए', रक्षाबंधन पर स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी; देखिए मनमोहक VIDEO
PM Narendra Modi Raksha Bandhan: दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर भी इस त्योहार के मनमोहक रंग नजर आए, जब स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी।
PM Narendra Modi Raksha Bandhan: भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके लिए दुआएं मांगी। वहीं, दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर भी इस त्योहार के मनमोहक रंग नजर आए, जब स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी।
इस दौरान एक छात्रा ऐसी भी थी, जिसने कहा कि मैं मोदी अंकल के लिए पिकॉक वाली राखी लेकर आई हूं। वीडियो में हर कोई उस बच्ची की मासूमियत को देखकर मुस्कुराने लगा।
पीएम मोदी की कलाई पर बांधी राखी
विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उनके लिए दुआएं भी मांगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी उन बच्चियों का दिल से स्वागत किया। वीडियो में पीएम मोदी को बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा था, “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।”
सैनिकों को बांधी राखी
इससे पहले सेना के जवानों ने भी बच्चियों से राखी बंधवाकर अपनी खुशी जाहिर की थी। दक्षिणी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, संस्कृति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और बच्चों ने बाइसन डिवीजन के सैनिकों को राखी बांधी और इस बात की पुष्टि की कि हमारे सैनिक कभी भी अपने परिवार से दूर नहीं होते। हम इस हार्दिक समर्पण, सम्मान और स्नेह के बंधन को बहुत महत्व देते हैं जो राष्ट्र निर्माण में सेवा और योगदान के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 16:16 IST