अपडेटेड 9 August 2025 at 14:40 IST

Delhi rain: जैतपुर में बारिश बनी काल, दीवार गिरने से 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

Delhi News : दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। भारी बारिश के बीच एक पुरानी इमारत की दीवार ढहने से मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
building collapses in jaitpur 7 people died
जैतपुर में बड़ा हादसा, 7 की मौत | Image: Republic

Delhi Rain Deaths : साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। हरि नगर क्षेत्र में एक पुरानी इमारत की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। 

हादसे के बाद सूचना मिलते ही NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हो गई है। 

  • शबीबुल (30 साल)
  • रबीबुल (30 साल)
  • मुत्तु अली (45 साल)
  • रुबीना (25 साल)
  • डॉली (25 साल)
  • रुखसाना (6 साल)
  • हसीना (7 साल)
  • घायल - हाशिबुल

खाली कराई झुग्गियां

जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर में यह हादसा सुबह के समय हुआ। भारी बारिश के कारण एक पुरानी इमारत की लगभग 100 फुट लंबी दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में पास की झुग्गियां भी आ गईं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। आठ लोगों को मलबे से निकालकर एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 7 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

हादसे की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि "यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं, जहां कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।"

Advertisement

बारिश का कहर

दिल्ली में शुक्रवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और यातायात की समस्या पैदा की है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी। इस हादसे ने पुरानी और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, खासकर बारिश के मौसम में।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट्स, IAF चीफ ने सबूतों के साथ खोल दी PAK की पोल

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 August 2025 at 14:34 IST