अपडेटेड 12 December 2025 at 14:35 IST

Zubeen Garg Death Case: हादसा या साजिश... अब उठेगा सच से पर्दा, सिंगर जुबीन गर्ग मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दाखिल

Zubeen Garg's Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आज, 12 दिसंबर को कोर्ट में 3500 पेज की चार्जशीट जमा की है।

Follow :  
×

Share


Zubeen Garg | Image: Instagram

Zubeen Garg's Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आज, 12 दिसंबर को कोर्ट में 3500 पेज की चार्जशीट जमा की है। डॉक्यूमेंट्स में अधिकारियों ने श्यामकानू महंता (ऑर्गनाइजर), सिद्धार्थ शर्मा (मैनेजर), शेखर गोस्वामी (म्यूजिशियन) और अमृतप्रभा महंता (सिंगर) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 103 और 106 के तहत आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि जुबीन गर्ग के कजिन संदीपन गर्ग पर सेक्शन 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्यामकानू, सिद्धार्थ और PSO नंदेश्वर बोरा और परेश वैश्य पर सेक्शन 316 BNS के तहत आरोप हैं।

जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी, जब वह समुद्र में तैर रहे थे। उस वक्त वह श्यामकानू महंता द्वारा सिंगापुर में इंडियन हाई कमीशन के तहत ऑर्गनाइज किए गए नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। उनकी मौत के बाद असम सरकार ने वजह की जांच के लिए एक SIT बनाई।

जुबीन गर्ग कौन थे?

18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में जन्मे गर्ग एक असमिया परिवार से थे और जोरहाट के झांजी में अपने पुश्तैनी गांव तमुलिचिगा से बहुत करीब से जुड़े थे। हालांकि, उनकी म्यूजिकल जर्नी उन्हें भारत और विदेश में ले गई, लेकिन उन्होंने हमेशा असम और पूरे नॉर्थईस्ट के नजारों, कल्चर और जिंदादिली के साथ एक गहरा इमोशनल रिश्ता बनाए रखा। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें या अली, बेटा अपनी मां से, दिल तू ही बता, होरी नाम और दिलरुबा जैसे गाने शामिल हैं।

जुबीन की आखिरी फिल्म देखकर इमोशनल हुए फैंस

अक्टूबर में उनकी आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले रिलीज हुई, जिसने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया। फिल्म में उन्होंने एक अंधे म्यूजिशियन का रोल किया था। फिल्म में 11 गाने हैं, जो सभी उन्होंने खुद कंपोज किए हैं। यह एक म्यूजिशियन की जिंदगी और संघर्ष को दिखाती है। ट्रेलर में उनका कैरेक्टर बीच पर बेहोश पड़ा हुआ दिखाया गया था, जबकि कोई उन्हें जगाने की कोशिश कर रहा था। इस म्यूजिकल ड्रामा में जॉय कश्यप, अचूर्ज्या बोरपात्रा, मौसमी अलीफा, यशश्री भुयान और कौशिक भारद्वाज जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में चुनाव के ऐलान पर क्यों भड़क गई शेख हसीना की पार्टी?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 14:13 IST