अपडेटेड 12 December 2025 at 08:44 IST
Bangladesh Election: यूनुस की नई पैंतरेबाजी! बांग्लादेश में चुनाव के ऐलान पर क्यों भड़क गई शेख हसीना की पार्टी? कहा- देश को गहरे संकट में धकेलने का प्लान...
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग ने घोषित चुनाव शेड्यूल को खारिज कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि देश में जो माहौल है, फिलहाल उसमें चुनाव होना संभव नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

बांग्लादेश में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त AMM नासिर उद्दीन ने घोषणा की है कि 13वां नेशनल असेंबली इलेक्शन 12 फरवरी 2025 को होगा। मगर तारीखों के ऐलान के साथ ही घमासान भी शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने चुनाव की तारीख को सख्त शब्दों में खारिज कर दिया है।
बांग्लादेश अवामी लीग ने घोषित चुनाव शेड्यूल को खारिज करते हुए कहा, इसमें देश के ज्यादातर लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया गया है। पार्टी ने इसे अवैध सरकार के अवैध चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम करार दिया है। शेख हसीना की पार्टी ने कहा है कि देश में माहौल है उसमे स्वतंत्र, निष्पक्ष और जन-प्रतिनिधिक चुनाव संभव नहीं है।
शेख हसीना की पार्टी ने चुनाव की तारीख को किया खारिज
एक विस्तृत बयान जारी करते हुए आवामी लीग ने कहा है, अवैध, कब्जा करने वाले, हत्यारे-फासीवादी यूनुस गुट के अवैध इलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित इलेक्शन शेड्यूल की बारीकी से समीक्षा की है। अब यह साफ है कि मौजूदा कब्जा करने वाली अथॉरिटी पूरी तरह से एकतरफा है, और उनके कंट्रोल में एक निष्पक्ष और सामान्य माहौल सुनिश्चित करना नामुमकिन है जहां ट्रांसपेरेंसी, न्यूट्रैलिटी और लोगों की इच्छा दिखाई दे सके।
अवामी लीग ने 13 चुनावों में हिस्सा लिया है
चुनाव जनता की लोकप्रियता का पैमाना हैं। अवामी लीग एक इलेक्शन-ओरिएंटेड पार्टी है। अवामी लीग में लोगों के सामने खड़े होने की ताकत, हिम्मत और क्षमता है। अपनी स्थापना के बाद से बांग्लादेश अवामी लीग ने 13 चुनावों में हिस्सा लिया है, जिनमें से 9 में जीत हासिल की है और सरकार बनाई है।
Advertisement
देश को गहरे संकट में धकेलने की साजिश-आवामी लीग
बांग्लादेश अवामी लीग-जिस पार्टी ने लिबरेशन वॉर को लीड किया था, साथ-साथ दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों और ज्यादातर आबादी को बाहर रखते हुए चुनाव कराने की कोशिश करना, देश और राष्ट्र को गहरे संकट में धकेलने की एक साजिश है। मौजूदा संकट को बढ़ने से रोकने के लिए, बांग्लादेश अवामी लीग पर लगाई गई सभी पाबंदियां हटानी होंगी, बंगबंधु की बेटी शेख हसीना, राष्ट्रीय नेताओं और हर तरह के लोगों के खिलाफ सभी मनगढ़ंत केस वापस लेने होंगे, सभी पॉलिटिकल कैदियों को बिना शर्त रिहा करना होगा और मौजूदा धोखेबाज कब्ज़ा करने वाली सरकार की जगह एक न्यूट्रल केयरटेकर सरकार बनानी होगी ताकि आजाद और भागीदारी वाला चुनाव हो सके।
इसलिए, बांग्लादेश अवामी लीग उस घोषित चुनाव शेड्यूल को खारिज करती है जिसमें देश के ज़्यादातर लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया गया है। नोट के आखिर में लिखा है-जॉय बांग्ला, जॉय बंगबंधु बांग्लादेश ज़िंदाबाद।
Advertisement
बांग्लादेश में अगले साल होगा आम चुनाव
बता दें कि बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने गुरुवार को आम चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त AMM नासिर उद्दीन ने तारीखों की घोषणा की। प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के हटाने के बाद के बाद देश में यह पहला आम चुनाव हो रहा है। बांग्लादेश में साल 2025 में 12 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 08:22 IST