अपडेटेड 30 December 2025 at 17:51 IST
'तलवारों से कुछ नहीं होने वाला, अब हिन्दुओं को ISIS जैसे आत्मघाती दस्ते बनाने चाहिए', बांग्लादेश में नरसंहार पर यति नरसिंहानंद का फूटा गुस्सा
गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बांग्लादेश नरसंहार मामले में विवादित टिप्पणी की है।
गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बांग्लादेश नरसंहार मामले में विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि अब हिन्दुओं को ISIS जैसे आत्मघाती दस्ते बनाने चाहिए।
उन्होंने बांग्लादेश नरसंहार पर कहा कि यह 1400 से ज्यादा सालों से लगातार चल रहा है, लेकिन स्थिति सच में बहुत गंभीर है। बांग्लादेश की घटना, दीपू दास की हत्या, और फिर कई और, हालांकि यह कोई अकेली हत्या नहीं है, बस इन लोगों के वीडियोज सामने आए हैं।
क्या बोले यति नरसिंहानंद?
यति नरसिंहानंद ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा गया है, और उससे पहले पाकिस्तान में, कश्मीर में, और हर जगह। लोग इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन अब, सोशल मीडिया की वजह से, हिंदुओं को एहसास हो रहा है कि उन पर कितना अत्याचार हुआ है। लोग बस देख रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि जो आज उनके साथ हो रहा है, वह कल हमारे साथ होगा। ऐसे समय में, हमारे हिंदू हृदय-योद्धा पिंकी चौधरी जी और उनकी टीम ने हिंदुओं के बीच कुछ तलवारें बांटी हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है।'
उन्होंने कहा कि ये तलवारें सिर्फ इस इरादे से बांटी गईं कि अगर कल यहां बांग्लादेश जैसी कोई घटना होती है, तो बेचारे हिंदू कम से कम अपना बचाव करने की कोशिश करें। यह पिंकी चौधरी जी और उनके दोस्तों और साथियों का इरादा है, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ताकि जब भी जरूरत हो, हिंदू अपना बचाव कर सकें। ये तलवारें ज्यादा कुछ नहीं करेंगी, लेकिन फिर भी, हिंदुओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मैं पिंकी चौधरी के साथ हूं, और दोषियों के खिलाफ पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह बिल्कुल भी गलत नहीं है। अगर पुलिस को ऐसी घटनाओं के बारे में पता चलता है, तो वे कार्रवाई करेंगे। यह सही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
'अब तलवारों से कुछ नहीं होगा'
यति नरसिंहानंद ने कहा, 'हमारे पास हमारे योद्धा हैं, हमारे शेर हैं, अब तलवारों से कुछ नहीं होगा। अब हिंदुओं को आत्मघाती समूह बनाने का समय आ गया है। हिंदूओं का अब ISIS जैसा आत्मघाती समूह बनाना चाहिए, जो खुद की रक्षा कर सके। अब मुझे ही देख लो। एक शादाब नाम का चोर है, वह पुलिस अधिकारियों का पसंदीदा है, और वह मुझे मारने की साजिश रच रहा है। और हो सकता है कि एक दिन वह मुझे मार ही डाले। अगर वह ऐसा करता है तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि उसे पुलिस का साथ मिला हुआ है और इंटरनेशनल आतंकवादी गैंग्स का पूरा सपोर्ट है। वह अब उन आतंकवादी ग्रुप्स से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास बचने का कोई रास्ता नहीं है क्योंकि मैं पुलिस प्रोटेक्शन पर निर्भर हूं। तो जब वह मेरे पास आएगा, तो वह मुझे मार ही डालेगा। लेकिन, हिंदुओं को बजरंग दल और ऐसे दूसरे ग्रुप्स पर ध्यान देना बंद कर देना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें ISIS जैसे संगठन बनाने चाहिए। कम से कम उनके काम करने का तरीका ISIS जैसा होना चाहिए। सिर्फ इसी तरह अपने धर्म के लिए काम करके ही हिंदुओं को बचाया जा सकता है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 17:51 IST