अपडेटेड 30 December 2025 at 16:43 IST
BREAKING: अमृत मंडल के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, बजेंद्र बिस्वास को कट्टरपंथी नोमन मियां ने मारी गोली
अमृत मंडल के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या का मामला सामने आया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमृत मंडल के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कट्टरपंथी नोमन मियां ने अपने शॉटगन से गोली मारकर बजेंद्र बिस्वास की हत्या कर दी है।
यह घटना सोमवार शाम करीब 6.45 बजे भालुका उपजिला क्षेत्र में लबीब समूह की एक कपड़ा इकाई, सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड में घटी। पीड़ित की पहचान बजेन्द्र बिस्वास (42) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी नोमन मियां (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुई हत्या?
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे और परिसर के भीतर अंसार बैरक में रह रहे थे। एक बातचीत के दौरान, नोमान मियां ने कथित तौर पर मजाक में बिस्वास पर सरकारी बंदूक तान दी। कुछ ही मिनटों बाद बंदूक चल गई और गोली बिस्वास की बाईं जांघ में लगी।
बिस्वास को तुरंत भालुका उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
'वो हमले हिंदुओं पर नहीं थे...'
इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बहुत दुख के साथ, हम देखते हैं कि आपराधिक कृत्यों की अलग-थलग घटनाओं को हिंदुओं के व्यवस्थित उत्पीड़न के रूप में दिखाने की व्यवस्थित कोशिशें की जा रही हैं और भारत के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेश विरोधी भावनाएं फैलाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।"
बयान में कहा गया है, "MEA प्रवक्ता द्वारा बताए गए व्यक्तियों में से एक सूचीबद्ध अपराधी था जिसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत तब हुई जब वह अपने मुस्लिम साथी के साथ जबरन वसूली कर रहा था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इस आपराधिक कृत्य को अल्पसंख्यक व्यवहार के नजरिए से दिखाना तथ्यात्मक नहीं बल्कि गुमराह करने वाला है। बांग्लादेश भारत के अलग-अलग हलकों से अपील करता है कि वे गुमराह करने वाली कहानियों को फैलाने से बचें जो अच्छे पड़ोसी संबंधों और आपसी विश्वास की भावना को कमजोर करती हैं।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 16:24 IST