अपडेटेड 19 August 2025 at 13:51 IST
सुदर्शन रेड्डी कौन हैं? इंडिया गठबंधन ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार; सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है।
Sudershan Reddy: विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन ने अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं और यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
कौन हैं सुदर्शन रेड्डी?
जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने साल 1991 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट जज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट के जज बने। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद उन्होंने गोवा का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया था। बताया जाता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिना किसी दबाव के काम किया, और कई अहम फैसलों में अपनी भूमिका निभाई। इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम लेकर बड़ा दांव खेल दिया है।
जस्टिस सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था। 2 मई 1995 को वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज बने, फिर 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और फिर 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने।
सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ उतरेंगे
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था। महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने मैदान में उतारा है। उनके नाम की घोषणा BJP अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने रविवार देर शाम की। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, मगर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बीच में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 13:10 IST