अपडेटेड 24 December 2025 at 18:25 IST

बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार, हिंदू लड़कियों से रेप... VHP नेता ने की UNO से शांति सेना भेजने की मांग; कहा- जितनी देर होगी, उतना...

बांग्लादेश में स्थिति गंभीर होती जा रही है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अब VHP नेता सुरेंद्र जैन ने UNO से शांति सेना भेजकर चुनाव कराने की मांग की है।

Follow :  
×

Share


Surendra Jain | Image: AP/ANI

बांग्लादेश में स्थिति गंभीर होती जा रही है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अब विश्व हिंदू परिषद यानी VHP नेता सुरेंद्र जैन ने UNO से शांति सेना भेजकर चुनाव कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि UNO शांति सेना के मार्गदर्शन में वहां चुनाव होने चाहिए। चुनाव में सब लोग भाग ले सकें, सेकुलर सरकार चुनकर आ सके, ये सुनिश्चित करना UNO का काम है। जितना लेट करेंगे, मानवता की उतनी हत्या होगी।

क्या बोले सुरेंद्र जैन?

VHP नेता सुरेंद्र जैन ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। हिन्दू लड़कियों से बलात्कार हो रहे हैं। मंदिरों, दुकानों, घरों पर हमले हो रहे हैं। मूर्तियों को अपमानित किया जा रहा है। 200 साल पुराने पेड़ को इसलिए काट दिया जाता है क्योंकि हिन्दू उसकी पूजा करता है। वहां सरकार जिहादी चला रहे हैं। मानवाधिकार, हिंदुओं की रक्षा के लिए UNO अपनी भूमिका प्रभावी रूप से निभाए।"

'यूनुस को भी भागना पड़ेगा'

दूसरी तरफ, मारे गए बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के भाई ने देश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह हत्या सत्ता में बैठे लोगों ने आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए करवाई थी। बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट ने मंगलवार को सरकार को संबोधित करते हुए उमर हादी के हवाले से कहा, "यह आप ही हैं जिन्होंने उस्मान हादी की हत्या करवाई, और अब आप इसे एक मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल करके चुनाव को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

ढाका के शाहबाग में नेशनल म्यूजियम के सामने इंकलाब मंच द्वारा आयोजित "शहीदी शपथ" कार्यक्रम में बोलते हुए शरीफ उमर हादी ने आरोप लगाया कि सरकार के अंदर ही एक गुट ने आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए इस हत्या की साजिश रची। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी देते हुए, उमर हादी ने कहा कि अगर उनके भाई के हत्यारों पर जल्दी मुकदमा नहीं चलाया गया, तो उनका हश्र भी शेख हसीना जैसा होगा।

उन्होंने कहा, "हत्यारों पर जल्दी मुकदमा चलाएं ताकि चुनाव का माहौल खराब न हो। सरकार हमारे सामने कोई ठोस प्रगति पेश करने में नाकाम रही है। अगर उस्मान हादी को इंसाफ नहीं मिला, तो एक दिन आपको भी बांग्लादेश से भागना पड़ेगा।"

ये भी पढ़ेंः VIDEO: अरुणाचल को भारत का हिस्सा बताने पर चीन ने 15 घंटे तक बंधक बनाया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 18:25 IST