अपडेटेड 4 October 2025 at 17:35 IST
किसी के पैर कट गए, किसी का पूरा शरीर लहूलुहान... फर्रुखाबाद की लाइब्रेरी में कैसे हुआ विस्फोट? 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक भीषण विस्फोट में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक भीषण विस्फोट में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भयानक था कि 1 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई।
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चे पढ़ रहे थे। आपको बता दें कि मौके पर से कई वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोगों के पैर कट गए हैं तो कइयों के शरीर लहूलुहान नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने क्या कहा?
फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में बेसमेंट में मीथेन गैस की अत्यधिक मात्रा का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बेसमेंट में स्विच बोर्ड भी मौजूद था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के संपर्क में आने से ये विस्फोट हो सकता है। हालांकि, पुलिस इस वक्त सही कारणों की जांच कर रही है। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आरती सिंह ने बताया कि इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई है और बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
धमाके से कोचिंग सेंटर ध्वस्त
इस भीषण विस्फोट में कोचिंग सेंटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि दीवारें 50 मीटर दूर गिरीं। विस्फोट इतना भयानक था कि कुछ छात्रों के शरीर के मांस के टुकड़े घटनास्थल पर मिले हैं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक, स्कूटी और साइकिल जैसे अन्य वाहन 50 मीटर दूर जाकर गिरे। सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके अलावा फतेहगढ़ और कादरी थाना की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 17:31 IST