अपडेटेड 24 November 2025 at 20:14 IST

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं मिला न्योता तो छलका दर्द, बोले- उम्मीद है जिन लोगों के घर तबाह हुए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल श्री राम मंदिर के ऊपर भगवा झंडा फहराएंगे, यह एक खास मौका है जिस पर बड़ी संख्या में देश और विदेश के विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

Follow :  
×

Share


सपा सांसद अवधेश प्रसाद | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को अयोध्या दौरे का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के MP अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राम मंदिर बनने के दौरान जिन लोगों के घर तबाह हो गए थे और खेती की जमीन पहले ले ली गई थी, उन्हें फिर से बसाया जाएगा और उन्हें सही मुआवजा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल श्री राम मंदिर के ऊपर भगवा झंडा फहराएंगे, यह एक खास मौका है जिस पर बड़ी संख्या में देश और विदेश के विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

'सही मुआवजे का दरवाजा खुलेगा'

अवधेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री 25 नवंबर को भगवान श्री राम के मंदिर जा रहे हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनका दिल से स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनके आने से, अयोध्या के जिन लोगों के घर राम मंदिर बनने के दौरान यहां तबाह हो गए हैं, उन्हें फिर से बसाया जाएगा, जिन किसानों की जमीन ले ली गई थी, उनके लिए सही मुआवजे का दरवाजा खुलेगा, और बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।"

'मुझे नहीं बुलाया गया'

SP नेता ने अयोध्या के रहने वाले और इलाके के चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद झंडा फहराने के कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर भी निराशा जताई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झंडा फहराने के कार्यक्रम में बाहरी लोगों को बुलाया जा रहा था, जबकि स्थानीय लोगों को नहीं।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं बुलाया गया, जबकि मैं यहीं पैदा हुआ था। जनता ने मुझे यहां जिताया, इसलिए मुझे कार्ड मिलना चाहिए था। मैंने यह भी सुना है कि ज्यादा बाहरी लोग आ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों को मौका नहीं मिला। अगर बुलाया गया, तो मैं नंगे पैर जाऊंगा। वे हमें नजरअंदाज कर रहे हैं; यह सिर्फ ट्रस्ट के सदस्य ही जानते हैं।"

राम मंदिर के ऊपर फहराए जाने वाले झंडे पर तीन निशान हैं: ओम, सूर्य और कोविदर वृक्ष। कोविदर वृक्ष 'मंदार' और 'पारिजात' वृक्षों का हाइब्रिड है, जिसे ऋषि कश्यप ने बनाया था, जो पुराने पौधों के हाइब्रिडाइजेशन को दिखाता है। सूर्य भगवान राम के सूर्यवंश को दिखाता है, और ओम हमेशा रहने वाली आध्यात्मिक ध्वनि है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में बड़े पैमाने पर झंडा फहराने के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। मंदिर और शहर को फूलों की शानदार सजावट से सजाया जा रहा है। इस पवित्र कार्यक्रम के लिए अयोध्या को सजाने के लिए लगभग 100 टन फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 'तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों...', ओवैसी का बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 20:14 IST