अपडेटेड 23 January 2024 at 19:59 IST

क्या अयोध्या राम मंदिर में आरती का समय बदल जाएगा? मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दिए ये संकेत

Acharya Satyendra Das Ayodhya News: अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने रामभक्तों से अपील की है और आरती के समय पर भी अपडेट दिया है।

Follow :  
×

Share


मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास | Image: Republic

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का पट आम जनता के लिए खोला गया, जिसके बाद भारी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए रामनगरी पहुंचे। बताया जा रहा है कि अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं और हजारों लोग अभी भी अपनी प्रतीक्षा का इंतजार भी कर रहे हैं।

इसी बीच रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र सिंह ने रामभक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही मंदिर में आरती की टाइमिंग को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्राण प्रतिष्ठा के 24 घंटे के अंदर ही दूसरी बार अयोध्या पहुंचे थे और वहां उन्होंने हवाई सर्वे किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश भी दिए थे।

मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दिए ये संकेत

आचार्य सत्येंद्र दास ने रामभक्तों से अपील करते हुए कहा- 'भक्तों की संख्या को देखते हुए सभी से प्रार्थना करता हूं और अपील करता हूं कि ज्यादा उत्तेजित न हों। कोई घबराए नहीं, सबको रामलला का दर्शन मिलेगा। शांति से दर्शन करें ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो। ये उत्साह बहुत ही प्रशंसनीय है। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं, जिसे दर्शन न मिले। सभी को दर्शन मिलेगा। शांति से बिना धक्का-मुक्की के दर्शन करें।'

आरती की टाइमिंग को लेकर दिया ये अपडेट

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- 'त्रेतायुग की झलक इस समय मिल रही है। अयोध्या त्रेतायुग जैसी दिखाई पड़ रही है। इतने लोग वहां पर उपस्थित हैं, फिर भी सारे लोग आज दर्शन नहीं कर पाएंगे। कुछ कल कर पाएंगे और कल भी ऐसे ही लोग रहेंगे। अयोध्या राममय दिखाई दे रही है। बहुत ही सुंदर है। सजा हुआ मंदिर देखने लायक लग रहा है। रामभक्त उत्साहित हो रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा- 'अब एक नया सिस्टम बनाया जाएगा। अभी सिस्टम बदलेगा। उसके बाद मालूम पड़ेगा कि कितने बजे आरती होनी है और कैसे चीजें होनी हैं। इस तरह से अभी सारी व्यवस्थाओं को बनाना है। अपील है कि सब शांति बनाए रखें।'

ये भी पढ़ेंः देश के पहले गणतंत्र दिवस पर कौन थे मुख्य अतिथि, कैसे किया जाता है चीफ गेस्ट का चुनाव? जानिए सबकुछ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 January 2024 at 19:59 IST