अपडेटेड 28 June 2024 at 23:05 IST
मधुबनी में गिरा पुल तो तेजस्वी ने लिखा 'बूझो तो जानें', किस ओर इशारा कर गए RJD नेता, आपने समझा क्या?
Bihar News: मधुबनी में पुल गिरने की घटना के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
Bihar News: मधुबनी में पुल गिरने की घटना के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- बूझो तो जानें।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा- '𝟗 दिन के अंदर बिहार में यह 𝟓वां पुल गिरा है। मधुबनी-सुपौल के बीच भूतही नदी पर वर्षों से निर्माणाधीन पुल गिरा। क्या आपको पता लगा? नहीं तो, क्यों? बूझो तो जाने?'
ये है मामला
बिहार में पुल ढहने की एक अन्य घटना में राज्य के मधुबनी जिले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन पुल नदी में बह गया, जो 2 सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की पांचवीं घटना है। यह घटना कथित तौर पर मधेपुर ब्लॉक में हुई, जो बिहार के मधुबनी जिले के अंतर्गत आता है। घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबनी के मधेपुर ब्लॉक अंतर्गत भूतिया नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तेज पानी के बहाव के कारण पुल ढह गया। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
इससे पहले गुरुवार को बिहार के किशनगंज जिले में एक पुल ढह गया। किशनगंज जिले के बहादुरगंज ब्लॉक में स्थित 70 मीटर लंबा पुल तेज धारा में बह जाने के बाद पुल का एक खंभा ढह गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। किशनगंज की घटना से पहले अररिया और सीवान सहित जिलों से पुल ढहने की तीन ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 22:52 IST