अपडेटेड 25 February 2025 at 16:37 IST
मोहाली में बॉक्सिंग रिंग में उतरे दो खिलाड़ी, मैच के दौरान मुंह के बल गिरा प्लेयर मोहित और आया हार्ट अटैक; मौत का LIVE VIDEO
जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह टूर्नामेंट मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहा था, तभी अचानक मोहित की मौत हो गई।
Player Heart Attack Death: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा (21) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह टूर्नामेंट मोहाली की (पंजाब) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहा था। मोहित मैच में बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन रिंग में उतरते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत मोहाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा की रिंग में हुई अचानक मौत से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई, हर कोई हैरान है कि खेल ही खेल में रिंग पर उतरने के बाद अच्छा खेलते हुए भी अचानक मौहित जिंदगी से जंग कैसे हार गया। बताया जा रहा है कि मोहित को रिंग मे हार्टअटैक आया, इतने उन्हें अस्पताल में ले जाया गया तब तक वह आखिरी सांस ले चुके थे।
जीत के बावजूद जिंदगी से हार गए
टूर्नामेंट के आयोजक दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहले राउंड में जीत चुके थे और दूसरे में भी आगे चल रहे थे। लेकिन जैसे ही वह रिंग में उतरे, अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े। रेफरी और आयोजकों ने तुरंत उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह होश में नहीं आए।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
मोहाली के एसएचओ कमल तनेजा ने बताया कि शव को सिविल हॉस्पिटल खरार की मॉर्च्युरी में रखा गया है। मोहित के परिवार को सूचना दे दी गई है कि मोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा और जल्द ही परिजन चंडीगढ़ पहुंचेंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट चैंपियन थे मोहित
राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने पुष्टि की कि मोहित जयपुर के विवेक पीजी कॉलेज के छात्र थे। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल के सभी कॉम्पिटिशन जीते थे और यूनिवर्सिटी लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में जगह बनाई थी। मोहित की अचानक हुई इस मौत से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। युवा खिलाड़ी की इस तरह रिंग में गिरकर मौत ने खेल आयोजनों में मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता?
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 16:37 IST