
अपडेटेड 25 February 2025 at 16:01 IST
Govinda-Sunita: शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता? अटकलों के बीच पत्नी ने किया ये खुलासा
Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो शादी के 37 साल बाद दोनों तलाक ले रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गोविंदा और सुनीता सालों से बॉलीवुड के आइडियल कपल रहे हैं। फैंस को दोनों की बिंदास केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। रिएलिटी शो और इंटरव्यू में भी दोनों एक-दूसरे की टांग खिंचाई का एक मौका नहीं गंवाते।
Image: instagram
हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है, उसे जानकर गोविंदा के फैंस को बड़ा झटका लग जाएगा। रेडिट का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी माने तो, गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement

गोविंदा और सुनीता आहूजा के कथित तलाक के पीछे कारण उनके बीच मतभेद और अलग-अलग लाइफस्टाइल को बताया जा रहा है। खबरें तो किसी तीसरे शख्स की एंट्री को लेकर भी हैं।
Image: Instagram
गोविंदा या सुनीता में से अभी तक किसी ने भी तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है। ना रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि करता है। हालांकि, सुनीता के एक बयान ने इन खबरों को तूल जरूर दे दी है।
Image: InstagramAdvertisement

सुनीता ने हाल ही में हिंदी रश को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने आगे ये भी बताया कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया।
Image: Govinda
सुनीता ने बताया था- “हमारे पास दो घर हैं और हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। उसे बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा कर लेते हैं”।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 14:37 IST