अपडेटेड 11 August 2025 at 19:57 IST

रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? पुतिन के बाद जेलेंस्की ने की PM मोदी से फोन पर बातचीत, रूसी राष्ट्रपति के भारत आने से पहले क्या हुई बात?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi , Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy | Image: ANI

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी अपने एक्स पोस्ट के जरिए दी है।

इससे पहले ये भी जानकारी सामने आई कि पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में 15 अगस्त को मुलाकात करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने की योजना तैयार की जा सकती है।

नरेंद्र मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हाल के घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर मुझे खुशी हुई। मैंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत की दृढ़ स्थिति से उन्हें अवगत कराया। भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

भारत-रूस की दोस्ती से बौखलाए हुए हैं ट्रंप

उधर, भारत-रूस की दोस्ती डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं आ रही है। रूसी तेल के इंपोर्ट का हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसके बाद रूस से अमेरिका के इंपोर्ट पर सवाल किए जाने पर अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, "रूस से तेल के बढ़ते भारतीय आयात के सैकड़ों अरबों डॉलर और रूसी वस्तुओं के मामूली अमेरिकी आयात के बीच कोई तुलना नहीं है।" उनका कहना है कि ये भारतीय आयात की कीमत का 1% से भी कम है। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत पर यूक्रेन में युद्ध का जानबूझकर फायदा उठाने तक का आरोप लगाया। ऐसे में जेलेंस्की और पीएम मोदी की बातचीत से ये तो साफ है कि जेलेंस्की ट्रंप के बयानों को नहीं मानते। वो पहले भी कह चुके हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है।

ये भी पढ़ेंः एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, दिल्ली-वाशिंगटन की सभी फ्लाइट्स होगी सस्पेंड

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 19:11 IST