अपडेटेड 19 May 2024 at 16:05 IST

'राम के साथ धोखा हुआ...', पप्पू यादव ने दे दिया विवादित बयान, PM मोदी के खिलाफ भी उगला जहर

Bihar News: पप्पू यादव ने भगवान राम और PM मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


Jan Adhikar Party National President Pappu Yadav | Image: PTI/File

Bihar News: पप्पू यादव ने भगवान राम और PM मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि राम के साथ धोखा हुआ है।

PM मोदी के खिलाफ भी उगला जहर

पप्पू यादव ने PM मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा- 'पीएम राम को लाने वाले कौन होते हैं? राम के साथ धोका हुआ है। जैसे कर्नाटक में हनुमान जी ने इनको हराया वैसे ही राम जी इनको देश में हरायेंगे। अगर इन्होंने कोई गड़बड़ नही की तो पक्का हारेंगे।'

पिछले दिनों कांग्रेस ने दावा किया था कि पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने न तो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और न ही उनके दल ‘जन अधिकार पार्टी’ का विलय हुआ है।

अमेठी में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे यादव

इससे पहले पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा- 'अमेठी में केएल शर्मा जी दो लाख वोटों और रायबरेली में राहुल गांधी जी पांच लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। मुझे अब लग रहा पीएम मोदी जी भीषण पराजय की ओर बढ़ रहे हैं! INDIA की सरकार बनना तय।'

ये भी पढ़ेंः लखनऊ से मुंबई तक दौड़, फिर दिल्ली में CM आवास बना ठिकाना, कैसे पकड़े गए विभव कुमार? पूरी टाइमलाइन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 15:24 IST