अपडेटेड 2 December 2025 at 17:10 IST
'जैश-ए-मोहम्मद की चेतावनी- आज 7 बजे बम से उड़ा देंगे बेंगलुरु एयरपोर्ट', पुलिस कमिश्नर को मिला ईमेल; इन स्थानों को भी टारगेट करने की दी धमकी
बेंगलुरु सिटी पुलिस के कमिश्नर ऑफ पुलिस को 30 नवंबर को उनके ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर बम की धमकी मिली है, जिसमें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु शहर के अलग-अलग मॉल को टारगेट करने की धमकी दी गई है।
बेंगलुरु सिटी पुलिस के कमिश्नर ऑफ पुलिस को 30 नवंबर को उनके ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर बम की धमकी मिली है, जिसमें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु शहर के अलग-अलग मॉल को टारगेट करने की धमकी दी गई है। यह धमकी 'मोहित कुमार' नाम के एक ईमेल से मिली है। इस मामले में FIR दर्ज की गई है।
धमकी भरे मेल में लिखा है, "यह जैश-ए-मोहम्मद की व्हाइट कॉलर टेरर टीम की तरफ से चेतावनी है, हमने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु, ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल, मंत्री स्क्वायर मॉल, लुलु मॉल को शाम 7 बजे बम ब्लास्ट के लिए टारगेट किया है। हमारे अल्लाह और हमारे मालिक मोहित का शुक्रिया कि उन्होंने हमारे देश की बेहतर सेवा की।"
कुवैत टू हैदराबाद इंडिगो विमान में ह्यूमन बम की धमकी
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में मानव बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई। फ्लाइट में बम की खबर का ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट को आया था। फ्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट को सबसे पहले धमकी का अलर्ट मिला, जिसमें विमान में 'मानव बम’ (Human Bomb)' होने की चेतावनी दी गई थी। बम धमकी मिलने के तुरंत बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट को भी मिला धमकी वाला ईमेल
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही एक डिटेल्ड मैसेज मिला, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियों ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल शुरू कर दिए। मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल पहले हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिला। इसके बाद इसी तरह का ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को भी भेजा गया था।
आपको बता दें कि विमान कुवैत से बीती रात लोकल समय 1.56 पर उड़ान भरी थी। सुबह 8.10 पर मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। आइसोलेशन में बॉम्ब की जांच कराई गई। जांच में कुछ नहीं मिला है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 16:17 IST