अपडेटेड 11 December 2025 at 08:41 IST

बंद कमरे में डेढ़ घंटे तक बतियाते रहे PM मोदी और राहुल गांधी, पास बैठकर चुपचाप सुन रहे थे अमित शाह; LoP ने प्रधानमंत्री को कौन-सा नोट दिया?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) में अहम अपॉइंटमेंट को फाइनल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग की।

Follow :  
×

Share


राहुल गांधी ने CIC और CVC के चयन पर PM मोदी और अमित शाह के साथ मीटिंग में असहमति का नोट सौंपा | Image: ANI

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) में अहम अपॉइंटमेंट को फाइनल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग की।

इस चर्चा में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) में चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर, आठ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और विजिलेंस कमिश्नर के सिलेक्शन पर भी बात हुई।

सूत्रों ने ANI को बताया कि चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अधिकारियों के सेलेक्शन पर असहमति जताई है। खबर है कि गांधी ने CIC और CVC समेत अहम ट्रांसपेरेंसी बॉडीज में अपॉइंटमेंट को फाइनल करने के लिए हुई मीटिंग के दौरान लिखित असहमति (dissent note) भी सौंपी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गांधी टॉप पोस्ट्स के लिए सरकार द्वारा पेश किए गए नामों के चुनाव से सहमत नहीं थे।  

'विदेश नायक' कहकर संबोधित किया

दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने वाले बर्लिन दौरे ने एक नया पॉलिटिकल तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें BJP ने लोकसभा के अहम विंटर सेशन के जारी रहने के दौरान विदेश जाने के लिए उनकी आलोचना की है।

उन्हें "विदेश नायक" कहते हुए, BJP नेता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष के नेता के तौर पर अपनी ड्यूटी के बजाय विदेश दौरे को चुनने के लिए कांग्रेस नेता का मजाक उड़ाया। राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में एक बड़े इंडियन ओवरसीज कांग्रेस इवेंट में शामिल होने वाले हैं, जहां वे पूरे यूरोप के IOC नेताओं से मिलेंगे।

X पर शेयर की गई एक पोस्ट में, शहजाद पूनावाला ने कहा, "एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वे सबसे अच्छा करते हैं! विदेश दौरे पर जा रहे हैं! संसद 19 दिसंबर तक चलेगी, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि राहुल गांधी 15-20 दिसंबर तक जर्मनी जाएंगे! राहुल LoP हैं - पर्यटन के नेता। बिहार चुनाव के दौरान भी, वे विदेश में थे और फिर जंगल सफारी में थे।"

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) ने इस दौरे को पार्टी के ग्लोबल जुड़ाव को मजबूत करने के मकसद से एक अहम आउटरीच पहल बताया है। IOC ने घोषणा की कि राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जहां पूरे यूरोप में IOC चैप्टर के प्रेसिडेंट NRI मुद्दों, कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और पार्टी की सोच को बढ़ाने की स्ट्रेटेजी पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे।

IOC ऑस्ट्रिया के प्रेसिडेंट ने किया पोस्ट

IOC ऑस्ट्रिया के प्रेसिडेंट औसाफ खान ने कहा कि संगठन राहुल गांधी की मेजबानी करके गौरवशाली महसूस कर रहा है, उन्होंने सैम पित्रोदा और डॉ. आरती कृष्णा जैसे सीनियर नेताओं की मौजूदगी पर ध्यान दिया।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के X पोस्ट में लिखा था, "लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी जी का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है, जो 17 दिसंबर, 2025 को बर्लिन में भारतीय समुदाय से मिलेंगे। इस इवेंट में पूरे यूरोप से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सभी प्रेसिडेंट एक साथ आएंगे, जिससे राहुल गांधी के साथ खास मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म मिलेगा, खासकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, NRI मुद्दों पर और यह पता लगाने पर कि IOC पार्टी से और लोगों को जोड़ने और इसकी विचारधारा को फैलाने में कैसे अहम भूमिका निभा सकता है। हम राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, डॉ. आरती कृष्णा और दूसरे जाने-माने नेताओं सहित अपनी सीनियर लीडरशिप से बहुत कीमती गाइडेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः Goa Nightclub Fire: सरकार ने रद्द किया लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 08:41 IST