अपडेटेड 9 August 2024 at 19:32 IST

BREAKING: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में नहीं होगा गुड मॉर्निंग, बोलना पड़ेगा- जय हिंद

Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब गुड मॉर्निंग से ग्रीट करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब गुड मॉर्निंग से ग्रीट करने पर पाबंदी लगा दी गई है। शिक्षा विभाग की तरफ से मिले दिशानिर्देशों के अनुसार, अब सूबे के स्कूलों में गुड मार्निंग के बजाय "जय हिंद" से शिक्षकों को ग्रीट किया जाएगा।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों को इस संबध में निर्देशित किया है। 15 अगस्त से यह फैसला स्कूलों में लागू हो जाएगा।

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया कि इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है। 'जय हिंद' को अभिवादन के रूप में अपनाकर हम चाहते हैं कि हमारे छात्र हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को याद रखें। सैनिकों का सम्मान करने से हमारे छात्र स्वाभाविक रूप से अधिक अनुशासित बनेंगे।'

शिक्षा विभाग के दो पेज का नोटिफिकेशन विशेष रूप से छात्रों के बीच राष्ट्रीय पहचान की मजबूत भावना को बढ़ावा देने, युवा शिक्षार्थियों के दैनिक जीवन में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और भारत की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान के मूल्यों को मजबूत करने पर जोर देता है।

आपको बता दें कि स्कूल इस निर्देश को 15 अगस्त तक लागू करेंगे। इस निर्देश के बारे में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि शिक्षकों और अभिभावकों ने समान रूप से इस पहल का स्वागत किया है।

ये भी पढ़ेंः इजरायल के खिलाफ 'चक्रव्यूह' रच रहा पाकिस्तान! क्या ईरान को भेजेगा मिसाइल? अब हुआ खुलासा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 18:35 IST