अपडेटेड 12 October 2025 at 16:30 IST
'रात के 12.30 बजे लड़की बाहर कैसे निकली?', गैंगरेप पर ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- किसी लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दुर्गापुर में 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लड़कियों को रात में कॉलेज परिसर से बाहर नहीं जाने देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दुर्गापुर में 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ‘शर्मनाक’ बयान दिया है, जिसपर उनकी खूब आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा है कि लड़कियों को रात में कॉलेज परिसर से बाहर नहीं जाने देना चाहिए, क्योंकि उन्हें भी अपनी सुरक्षा करनी होती है।
घटना पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "यह एक जंगली इलाका है। पुलिस सभी लोगों की तलाशी ले रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।" उन्होंने पुष्टि की कि तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बंगाल में होती है त्वरित कार्रवाई- ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना की तुलना अन्य राज्यों में दर्ज इसी तरह के मामलों से करते हुए कहा, "जब ऐसा दूसरे राज्यों में होता है, तो यह निंदनीय है। ऐसी घटनाएं मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में भी हुई हैं; हमारा भी मानना है कि सरकार को वहां कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
अपनी सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया पर प्रकाश डालते हुए बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक से दो महीने के भीतर आरोप पत्र दायर कर दिए जाते हैं और पिछले मामलों में निचली अदालतों ने अभियुक्तों को मृत्युदंड तक का आदेश दिया है।
दुर्गापुर बलात्कार मामले के बारे में अब तक हमें क्या पता चला है?
दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर गैंगरेप किया गया, जब वह कॉलेज परिसर से कुछ खाने के लिए बाहर निकली थी। 23 वर्षीय पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है।
उसके पिता के अनुसार, घटना रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच हुई जब उसकी एक सहपाठी उसे "कुछ खाने के बहाने" बाहर ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब दो-तीन अन्य लोग वहां पहुंचे, तो उसका साथी उसे छोड़कर भाग गया। कथित तौर पर आरोपियों ने भागने से पहले उसका मोबाइल फोन और ₹5,000 चुरा लिए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 16:10 IST