अपडेटेड 12 October 2025 at 13:48 IST
25 सैन्य चौकियों पर कब्जा, 58 पाक सैनिकों की मौत... अफगानिस्तान के हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान; दहशत में मुनीर
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी संघर्ष ने रविवार को नया मोड़ ले लिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान द्वारा किए गए कथित हमले की कड़ी निंदा की और जवाब देने की चेतावनी दे डाली।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी संघर्ष ने रविवार को नया मोड़ ले लिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान द्वारा किए गए कथित हमले की कड़ी निंदा की और जवाब देने की चेतावनी दे डाली। शहबाज शरीफ ने कहा कि तालिबान अपनी जमीन को आतंकी तत्वों द्वारा पाकिस्तान पर हमले के लिए इस्तेमाल होने दे रही है।
वहीं इन आरोपों के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि अफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है और इन झड़पों में 58 पाक सैनिक मारे गए, जबकि 30 घायल हुए हैं। वहीं 9 तालिबान लड़ाके मारे गए और 16-18 अन्य घायल हुए हैं।
मुजाहिद पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पालने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने अपने उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में ISIS को बेस कैंप बनाने दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपने क्षेत्र में आतंकवादी तत्वों को जगह देना बंद करे और उन्हें काबुल सरकार को सौंप दे। मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान का केपीके आतंकवाद का केंद्र बन गया है।
'डूरंड रेखा के पार कुछ तत्व मौजूदा हालात से नाखुश'
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि "तथाकथित डूरंड रेखा के पार कुछ तत्व देश के मौजूदा हालात से नाखुश हैं और षड्यंत्र रच रहे हैं। जहां पाकिस्तान की जनता और नागरिक सरकार अफगानिस्तान के साथ सकारात्मक संबंध चाहती है, वहीं पाकिस्तान के भीतर कुछ तत्व अफगानिस्तान में स्थिरता के विरोधी हैं और ये तत्व पाकिस्तानी सेना में भी मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि "पाकिस्तानी सेना आपसी समझ के जरिए किसी भी तरह की बातचीत का विरोध करती है।"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 13:43 IST