अपडेटेड 20 April 2025 at 06:55 IST
हनुमान जयंती पर गुना में हुई पत्थरबाजी के बाद एक्शन मोड में सरकार; SP का तबादला, अब इस IPS को मिली कमान
Guna SP Changed: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के दिन हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
Guna SP Changed: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के दिन हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए गुना के (Guna SP Changed) पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया है। अब इस जिम्मेदारी को IPS अधिकारी अंकित सोनी संभालेंगे। संजीव सिन्हा को भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय (PHQ) भेजा गया है। (Guna SP Changed) गृह विभाग द्वारा जारी किए गए इस ट्रांसफर ऑर्डर को सीधे तौर पर जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर की गई प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है।
गुना में पथराव की हिंसा के बाद 17 गिरफ्तार
(Guna SP Changed) वहीं गुना में पथराव की घटना पर पुलिस ने (Guna Violence) अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। क्योंकि गुना में हुई हिंसा के कई वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। (Guna Violence) पुलिस इस मामले में लगातार मुकदमे दर्ज कर रही है, साथ ही मामल में 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पत्थरबाजी और हिंसा की घटना में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।
मास्टरमाइंड बताया जा रहा आरोपी विक्की पठान
(Guna SP Changed) पुलिस ने विक्की पठान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है (Guna Violence), जिस पर हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। (Guna Violence) बताया जा रहा है कि पठान ने अपने बेटे के साथ मिलकर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। (Guna Violence) दूसरी ओर हिंसा के मामले में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
गुना में क्या हुआ था ?
गुना के कर्नलगंज में निकल रहे हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थर फेंका गया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जुलूस के साथ वाले लोगों ने हनुमान चौराहे पर आकर चक्काजाम शुरू कर दिया। हालांकि, प्रशासन ने उन्हें वहां से हटा दिया। जानकारी के अनुसार, हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 06:54 IST