अपडेटेड 19 April 2025 at 22:18 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु अधिकारी का बयान, कहा- सीमावर्ती जिले में हिंदू परिवारों को हटाने की साजिश, रखें लाइसेंसी हथियार
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर दावा किया है कि कम से कम 1,000 परिवार पीड़ित हैं और 10,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए।
- भारत
- 3 min read

Murshidabad violence : वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जमकर हिंसा हुई। दंगाइयों ने जमकर हिन्दुओं को टारगेट किया। हिंसा के बाद स्थानीय हिंदुओं में डरा का माहौल है। दंगों का शिकार होने के बाद भी हिंदू अपनी मातृभूमि को छोड़ना नहीं चाहते, यही वजह है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस और महिला आयोग की टीम के रूप में उन्हें उम्मीद की एक किरण नजर आई है। ये उम्मीद सुरक्षा की गारंटी की है, ये उम्मीद शांति और कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने की है।
पश्चिम बंगाल में हिंदू विरोधी हिंसा के बाद से BJP ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है। ममता सरकार को BJP ने हिंदुओं को सुरक्षा देने में नाकाम बताया है। दो दिनों से राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम उन हिंदू परिवारों के बीच है। जिनपर कट्टरपंथियों ने अत्याचार की हदें पार कर दीं, जिनके घरों को लूटा गया और पलायन पर मजबूर किया गया। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर 'दीदी' भलें चुप हों, लेकिन मलदा और मुर्शिदाबाद के हिंदू हमेशा के लिए सेंट्रल फोर्सेज की मांग कर रहे हैं। वो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं, जिससे बेखौफ होकर अपनी जिंदगी जी सकें।
'लोग रखे लाइसेंसी हथियार'
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर दावा किया है कि कम से कम 1,000 परिवार पीड़ित हैं। हिंसा में 10,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन के नाम पर आए उपद्रवियों ने उनके घर जला दिए और सामान को लूट लिया। सीमावर्ती इलाकों में स्थिति भयावह है। पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले में हिंदू परिवारों को हटाने का काम किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बल हर समय यहां नहीं रह सकते। इसलिए सीमावर्ती इलाकों में लोगों को लाइसेंसी हथियार रखने चाहिए।
राज्यपाल ने किया न्याय दिलाने का वादा
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा का विरोध पूरे देश में हो रहा है। बंगाल के हिंदू ही नहीं अब पूरा देश ये पूछ रहा है कि आखिर दीदी हिंदू परिवारों पर ममता कब दिखाएंगी? पिछले दिनों ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुर्शिदाबाद न जाने की अपील की थी। ममता के अनुरोध को दरकिनार करते हुए राज्यपाल न सिर्फ हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे, बल्कि उन्होंने हिंदू परिवारों को न्याय दिलाने का वादा भी किया है। हिंसा के लगभग एक हफ्ते बाद भी ममता को वक्त नहीं मिला कि पीड़ितों का दुख बांट सके। ममता कोलकाता में बैठी हैं और राज्यपाल, NCW, NHRC हिंसा प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 22:18 IST