अपडेटेड 19 April 2025 at 23:48 IST

यूरिनल क्यूबिकल में अनुराग कश्यप की फोटो, कई जगह थाने में शिकायत, ब्राह्मणों पर ओछी टिप्पणी कर बुरे फंसे डायरेक्टर

Anurag Kashyap : ब्राह्मणों पर विवादित कमेंट के चलते फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की जबरदस्त आलोचना हो रही है। इंदौर-दिल्ली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

Follow : Google News Icon  
Anurag Kashyap photo in a urinal cubicle, complaints lodged in many police stations
ब्राह्मणों पर ओछी टिप्पणी कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप | Image: Republic

Phule Controversary : मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर ओछी टिप्पणी कर बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ देश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगह शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इंदौर और दिल्ली में ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो भोपाल में सार्वजनिक शौचालयों की यूरिनल क्यूबिकल में अनुराग कश्यप की फोटो लगा दी।

दरअसल, अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘फुले’ को सपोर्ट करते-करते ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ कुछ ऐसा लिख दिया जिसपर जमकर बवाल मच रहा है। इस फिल्म का ब्राह्मण विरोध कर रहे हैं जिसके चलते इसकी रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है। इसी बात को लेकर फिल्ममेकर तिलमिलाए हुए हैं। अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के गांधी नगर थाने में ब्राह्मण समाज के युवक शिकायत दर्ज कराई है। उनके ऊपर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।

भोपाल में प्रदर्शन

ब्राह्मणों पर विवादित कमेंट के चलते फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की जबरदस्त आलोचना हो रही है। भोपाल में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और पुजारी संघ समेत अन्य हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन किया। सार्वजनिक शौचालयों में अनुराग कश्यप की फोटो लगाकर पेशाब किया गया। विरोध कर रहे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अब पूरे प्रदेश के मूत्रालयों में अनुराग की फोटो लगाई जाएगी।

"ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा, कोई दिक्कत”

ये पूरा मामला प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ के विरोध से शुरू हुआ है। जिसमें सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए कहा है। 'फुले' की रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों को लेकर अनुराग ने सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए थे। ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ ये कहते हुए आपत्ति जताई कि इसमें उनकी गलत छवि पेश की गई है। इसी से नाराज होकर अनुराग ने सवाल किया था, 

Advertisement

“अगर देश में जातिवाद नहीं है, तो फिर फुले दंपति को उसके खिलाफ संघर्ष क्यों करना पड़ा? जब जातिवाद ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप, आपकी क्यों सुलग रही है।" 

जब उनके पोस्ट पर बरसते हुए एक यूजर ने लिखा कि "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। जितना तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे"। तो इसी पर रिएक्ट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 

"ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा, कोई दिक्कत”।

माफी तो मांग ली, लेकिन…

पहले तो अनुराग कश्यप ने अपने बयान को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया था। जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली। इस दौरान उन्होंने भड़कते हुए यह भी कहा कि ब्राह्मणों, औरतों को तो बख्श दों। मुझे जो गाली देने है, दो...। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा-

Advertisement

“यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर ले जाया गया और नफरत पैदा हो रही है। कोई भी काम या स्पीच उस लायक नहीं कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें। तो कहीं हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शस्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।"

ये भी पढ़ें: 'मुझे मेरी पत्नी से बचा लो... 4 बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करती है', पति को सौरभ राजपूत हत्याकांड की आई याद

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 23:48 IST