अपडेटेड 19 April 2025 at 19:58 IST

'मुझे मेरी पत्नी से बचा लो... 4 बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करती है', पति को मेरठ हत्याकांड की आई याद

पीड़ित पति गौरव के भतीजे ने अपने चाचा को बताया कि जब वो घर से बाहर होते हैं, तो चाची के पास कुछ लोग आते हैं। कमरा बंद कर नशा करते हैं और अश्लील बातें करते हैं।

Follow : Google News Icon  
Save me from my wife husband remembers Meerut Saurabh Rajput murder case
मेरठ में एक और पति को जान का खतरा | Image: Republic

Meerut News : मेरठ के रहने वाले गौरव शर्मा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू, मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह उनकी हत्या कर सकती है। गौरव ने आरोप लगाया कि रितांशी अपने 4 बॉयफ्रेंड के साथ जमकर नशे और अय्याशी करती है। पीड़ित पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।

गौरव ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को नशे की लत लग गई है और नशे में अवैध हथियारों से धमकी देती है। रितांशी इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर कई लोगों के साथ बात करती है। गौरव ने अपनी पत्नी के फोन से उसके अवैध संबंधों के सबूत जुटाए हैं। गौरव के पास अपनी पत्नी के खिलाफ करीब 1200 पेजों के स्क्रीनशॉट, करीब 250 अश्लील वीडियो और फोटो हैं। पीड़ित पति ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद भावनपुर पुलिस को जांच की आदेश दिए गए हैं।

40 लाख का इंश्योरेंस

गौरव ने बताया कि उसे अपनी हत्या की आशंका है, क्योंकि रितांशी सोशल मीडिया के जरिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे हत्या की धमकी दे रही है और इंश्योरेंस के 40 लाख रुपये हड़पने की फिराक में है। गौरव का कहना है कि 3 दिसंबर, 2024 को रितांशी ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। 2013 में भी उसपर झूठा मुकदमा दर्ज कर ब्लैकमेल किया था। दबाव में आकर समझौता करना पड़ा, जिसमें रितांशी ने 2 लाख रुपये चेक, 3 लाख रुपये नकद और 8 तोला सोना वसूल कर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था।

कैसे हुआ खुलासा?

गौरव को उसके पड़ोसियों ने पत्नी की हरकतों के बारे में पहले भी बताया था। गौरव के कोई बच्चा नहीं है, इसलिए साथ रहने के लिए अपने भतीजे को रखा है। गौरव के भतीजे ने अपने चाचा को बताया कि जब वो घर से बाहर होते हैं, तो चाची पास कुछ लोग आते हैं। मुझे कई-कई घंटे के लिए खेलने भेज देते हैं। बंद कमरे में शराब पीते हैं और अश्लील बातें करते हैं। इस पर गौरव ने पत्नी का फोन चेक किया, तो उसके होश उड़ गए। इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर रितांशी कई लोगों के साथ बात करती थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ठगी, ऑनलाइन बुकिंग घोटाले का शिकार होने से ऐसे बचें

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 19:58 IST