अपडेटेड 18 July 2024 at 21:22 IST
पुंछ के सरकारी अस्पताल में मिला हैंड ग्रेनेड, सुरक्षा बल के जवान मौके पर रवाना
Poonch: पुंछ के सरकारी अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में लाइव हैंड ग्रेनेड मिला है।
Poonch: जम्मू कश्मीर के पुंछ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुंछ के सरकारी अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में लाइव हैंड ग्रेनेड मिला है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षाबल के जवान आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। काश्तीगढ़ के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ रात करीब 2 बजे से ऑपरेशन जारी था। घेराबंदी में फंसने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। आतंकवादी पहाड़ की ऊंचाइयों पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें, बीते सोमवार की शाम को आतंकियों ने सेना के ऊपर हमला किया था, जिसमें हमारे 5 जवान शहीद हो गए।
राजौरी जिले में गोलीबारी
इसके अलावा, बुधवार देर रात राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन वहां कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों के हमले में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों का सफाया करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।डोडा-किश्तवाड़ के रामबन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीधर पाटिल ने कास्तीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ एक समन्वित अभियान में जुटे हुए हैं। हमारा उनके साथ कल और आज भी संपर्क हुआ। अभियान प्रगति पर है और हमें जल्द ही सफलता मिलेगी।’’
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 21:01 IST