अपडेटेड 14 May 2024 at 23:11 IST
आ गया ITO का बयान, दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग मामले में दिया बड़ा अपडेट; जानिए क्या कहा
Delhi ITO Fire: दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग मामले में ITO ने बयान जारी कर दिया है।
Delhi ITO Fire: दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग मामले में ITO ने बयान जारी कर दिया है। ITO ने अपने बयान में पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस भीषण आग में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ITO ने जारी किया ये बयान
ITO ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली स्थित केंद्रीय राजस्व भवन में आज एक दुखद आग लगने की घटना घटी। आग कमरा नं. 325 और निकटवर्ती कमरे में लगी। ये कमरा मुख्य रूप से प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसको लेकर तत्काल निकासी की गई और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। कोई भौतिक रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। करदाताओं से संबंधित कोई डाटा हानि नहीं हुई क्योंकि सभी आयकर रिटर्न ऑनलाइन दाखिल किए जा रहे हैं और सभी संबंधित कार्यवाही भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से की जा रही हैं।
ITO ने आगे लिखा कि आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन कारण का पता लगाया जा रहा है। दुर्भाग्य से, एक कार्यालय अधीक्षक धुएं के कारण फंस गया और उसे बचाने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उसकी जान चली गई। आयकर विभाग दिवंगत आत्मा के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
आपको बता दें कि पहले 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई और फिर 11 और गाड़ियां भेजी गई। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। इस घटना में 7 लोगों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसमें 5 आदमी और 2 महिलाएं हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 23:05 IST