अपडेटेड 21 August 2025 at 06:39 IST

ट्रंप टैरिफ पर क्या है भारत का 'मास्टर प्लान'? मॉस्को में जयशंकर ने बता दिया सबकुछ; रूस के साथ 'दोस्ती' पर क्या कहा?

S Jaishankar visit to Russia: मॉस्को में एस जयशंकर ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाने की बात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने रूसी कंपनियों को ये तक कह दिया कि वो भारतीय समकक्षों के साथ और अधिक गहराई से जुड़ें।

Follow :  
×

Share


Union External Affairs Minister S Jaishankar | Image: ANI

S Jaishankar visit to Russia: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त मॉस्को में हैं। उनका रूस दौरा ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत और रूस की दोस्ती से तिलमिलाए हुए हैं। उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का भी ऐलान कर दिया है।

वहीं, दूसरी ओर मॉस्को दौरे पर एस जयशंकर ने ट्रंप टैरिफ से निपटने का 'मास्टर प्लान' भी बता दिया है। साथ ही भारत और रूस की दोस्ती के लिए एक मंत्र भी बताया है, जिसे सुनकर डोनाल्ड ट्रंप फिर बेचैन हो सकते हैं।

क्या बोले एस जयशंकर?

मॉस्को में एस जयशंकर ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाने की बात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने रूसी कंपनियों को ये तक कह दिया कि वो भारतीय समकक्षों के साथ और अधिक गहराई से जुड़ें। इस दौरान जयशंकर ने भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेशी व्यापारों के लिए ये एक नया दरवाजा है, जिससे रूसी कंपनियां भारत के साथ जुड़ सकती हैं।

उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि इस वक्त भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है, और 7 प्रतिशत की रेट से बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वक्त जियोपॉलिटिक्स से संबंधित जो चुनौतियां चल रही हैं, उसका सामना करने के लिए एक नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

'अधिक करना और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए'

भारत और रूस की दोस्ती और व्यापार बढ़ाने के लिए उन्होंने एक मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि इसे अधिक करना और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए। आपको बता दें कि जयशंकर का ये बयान ये साफ करता है कि भारत ट्रंप की गीदड़भभकियों से नहीं डरता, और अपना रास्ता खुद तैयार करता है।

जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि आज उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद अग्नि-5 के सफल परीक्षण से आसिम मुनीर की उड़ी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 06:39 IST