अपडेटेड 4 December 2025 at 16:05 IST

Gujarat Bomb Threat: 'हाईकोर्ट में बम प्लांट कर दिया है, जल्द ही ब्लास्ट कर देंगे', गुजरात HC को उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी

अहमदाबाद में एक और बम की धमकी मिली है। इस बार गुजरात हाई कोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik/Republic

अहमदाबाद में एक और बम की धमकी मिली है। इस बार गुजरात हाई कोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि हाई कोर्ट में बम लगाया गया है। सोला पुलिस समेत एजेंसियां जांच कर रही हैं।

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद गुरुवार को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 4) अतुल बंसल ने बताया कि फ्लाइट दोपहर करीब 12:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गई, और सभी यात्रियों और क्रू को प्लेन की पूरी तलाशी के लिए उतार दिया गया।

पहले भी मिल चुका है धमकी भरा मेल

इससे पहले कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जब अधिकारियों को ईमेल से बम की धमकी मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट को सबसे पहले धमकी का अलर्ट मिला, जिसमें विमान में ‘मानव बम’ होने की चेतावनी दी गई थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही एक डिटेल्ड मैसेज मिला, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियों ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल शुरू कर दिए।

फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया, जहां यह सुरक्षित रूप से लैंड हो गई। इसे तुरंत एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया, और सिक्योरिटी टीमों ने अच्छी तरह से जांच की। इसमें कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को मिला मेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों - रामजस कॉलेज और देश बंधु कॉलेज - को बुधवार सुबह बम की धमकी मिली। यह धमकी दोनों इंस्टीट्यूशन को ईमेल से भेजी गई थी, और इसके तुरंत बाद स्टूडेंट्स और स्टाफ को वहां से निकाल लिया गया। दिल्ली पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत कॉलेज कैंपस में पूरी तलाशी लेने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः देशभर में IndiGo की सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द, संचालन में दिक्कत,यात्री फंसे

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 15:56 IST