अपडेटेड 18 December 2025 at 12:41 IST
लखनऊ में फर्जी आधार नेटवर्क का भंडाफोड़, बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी के बाद ATS के रडार पर 10 और लोग; चौंकाने वाला खुलासा
लखनऊ में नरगिस नाम की एक बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े नकली आधार कार्ड रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने इस मामले में कम से कम 10 और लोगों को निगरानी में रखा है।
लखनऊ में नरगिस नाम की एक बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े नकली आधार कार्ड रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने इस मामले में कम से कम 10 और लोगों को निगरानी में रखा है।
पूछताछ के दौरान नरगिस से तीन नकली आधार कार्ड बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि हर कार्ड पर अलग-अलग नाम और पता था, जिससे पता चलता है कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार अपनी पहचान बदल रही थी।
बड़े नकली आधार सिंडिकेट का पर्दाफाश
जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मामले से एक बड़े नकली आधार सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसने कथित तौर पर कई अवैध प्रवासियों को भारतीय पहचान पत्र दिलाने में मदद की। सूत्रों ने बताया कि यह नेटवर्क न केवल जाली दस्तावेज बनाने में मदद करता था, बल्कि रहने की जगह का भी इंतजाम करता था और इसमें शामिल लोगों की पहचान छिपाने में भी मदद करता था।
10 लोगों ने नरगिस की मदद की
अब तक की जांच के अनुसार, कम से कम 10 लोगों ने नरगिस की सक्रिय रूप से मदद की। ये सभी फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में हैं और उन पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी आने वाले दिनों में उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं।
फिलहाल, ATS, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर आरोपी से जुड़े कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वित्तीय लेनदेन और पिछले संपर्कों की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने संकेत दिया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 12:37 IST