अपडेटेड 18 December 2025 at 11:30 IST

Train Delays: 22 से ज्यादा ट्रेनें लेट तो कइयों को किया डायवर्ट... कोहरे ने थामी रेल की रफ्तार, घर से निकलने से पहले देख लीजिए पूरी लिस्ट

Train Delays: कई शहरों में शीतलहर के कारण ट्रेनों के शेड्यूल में काफी देरी हुई, जिससे यात्री स्टेशन पर फंसे रहे।

Follow : Google News Icon  
Train delayed due to heavy fog in North India winter season
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह कड़ाके की ठंड थी। राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई। कई शहरों में शीतलहर के कारण ट्रेनों के शेड्यूल में काफी देरी हुई, जिससे यात्री स्टेशन पर फंसे रहे।

एक इंतजार कर रहे यात्री ने ANI को बताया, "मैं कोटा जा रहा हूं। मेरी ट्रेन सुबह 8 बजे आने वाली थी, लेकिन देरी के कारण अब 11 बजे आएगी। यहां बहुत ठंड है। हमें यहां बहुत दिक्कत हो रही है।"

22 से ज्यादा ट्रेनें लेट

  • 19272 हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस- 1 घंटे और 7 मिनट लेट
  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस- 4 घंटे और 4 मिनट लेट
  • 12427 रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस- 3 घंटे और 57 मिनट लेट
  • 22435 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस- 8 घंटे और 52 मिनट लेट
  • 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस- 1 घंटे और 40 मिनट लेट
  • 14241 नौचंदी एक्सप्रेस- लगभग 5 घंटे लेट
  • 13257 आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस- लगभग 12 घंटे लेट
  • 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस- 45 मिनट लेट
  • 12429 नई दिल्ली AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस- लगभग 45 मिनट लेट
  • 14207 पद्मावत एक्सप्रेस- लगभग 4 घंटे लेट
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस- 4 घंटे लेट

इसके अलावा, नॉर्दर्न रेलवे जोन के स्टेशनों पर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अभी लेट चल रही हैं। दिल्ली डिवीजन की दो ट्रेनों का रूट बदला गया है, इनमें 11078 झेलम एक्सप्रेस और 12421 अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली में खराब हवा की क्वालिटी से लोग परेशान हैं, और स्थानीय लोग गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत कर रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने ANI को बताया, "बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को रोका जाना चाहिए। हरियाणा और UP नंबर वाली गाड़ियां बड़ी संख्या में दिल्ली में आकर सड़कों पर जाम लगा रही हैं। प्रदूषण की वजह से हमें खांसी हो रही है, और हमारी आंखों में जलन भी हो रही है।"

Advertisement

आपको बता दें कि जैसे-जैसे उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, कई राज्य प्रदूषण की समस्या से निपटने के साथ-साथ निवासियों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः आपका टिकट WL है या RAC, अब 10 घंटे पहले मिल जाएगी जानकारी; रेलवे का ऐलान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 11:30 IST