अपडेटेड 17 December 2025 at 09:10 IST

इथोपिया में PM मोदी को मिल रहा था सम्मान, उधर जयशंकर उस देश में पहुंचे जिसका नाम सुनकर ही पाकिस्तानियों की निकल जाएगी हवा!

तेल अवीव: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और कई सेक्टरों में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की।

Follow :  
×

Share


एस जयशंकर | Image: ANI

तेल अवीव: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और कई सेक्टरों में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। जयशंकर ने विश्वास जताया कि रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज शाम यरुशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की।”

उन्होंने आगे कहा, “क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उनके विचारों को महत्व दिया। विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।”

क्या बोले नेतन्याहू?

नेतन्याहू ने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज शाम, मैंने यरुशलम में अपने ऑफिस में भारत के विदेश मंत्री, डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर ने इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ भी निवेश और इनोवेशन सहयोग को आगे बढ़ाने पर बातचीत की।

X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज यरुशलम में इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमारे निवेश और इनोवेशन सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर विश्वास जताया।”

बरकत ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे भारत के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से मिलकर खुशी हुई। लगभग तीन हफ्ते पहले मैंने उनके देश के साथ जिस मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, उससे पहले फ्रेमवर्क समझौते से संबंधित चुनौतियों पर एक साथ चर्चा की। भविष्य का समझौता इजराइल के लिए एक बड़ा बाजार खोलेगा, व्यापार बाधाओं को दूर करेगा और इजराइली निर्यात बढ़ाएगा।”

आपको बता दें कि आतंकवाद पर भारत और इजरायल का रुख हमेशा एक जैसा रहा है। ऐसे में जयशंकर के इस दौरे से पाकिस्तान की धड़कनें बढ़ सकती हैं।

इजराइली राष्ट्रपति से भी मिले

जयशंकर ने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की और क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की।

X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मिलकर सम्मानित महसूस किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। हमारी रणनीतिक साझेदारी और इसे लगातार गहरा करने पर चर्चा की। क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की।”

ये भी पढ़ेंः PM मोदी को मिला इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान तो जयशंकर ने कह दी ऐसी बात...

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 09:10 IST